Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Moon के ड्रिम प्रोजेक्‍ट को लेकर सामने आए अमेजन सीईओ जेफ बेजोस, सच होंगे सपने!

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 04:18 PM (IST)

    चांद को लेकर अरबपतियों की चाहत बढ़ गई है। जेफ बेजोस ऐलेन मस्‍क और बेनसन इनमें से ही कुछ नाम हैं।

    Hero Image
    Mission Moon के ड्रिम प्रोजेक्‍ट को लेकर सामने आए अमेजन सीईओ जेफ बेजोस, सच होंगे सपने!

    वाशिंगटन, एएफपी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस चंद्र मिशन लांच करने की तैयारी में है। उनकी एरोस्पेस कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' एक हाई-टेक लैंडर चांद पर भेजने जा रही है। वाशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में बेजोस ने 'ब्लू मून' लैंडर का मॉडल भी सबके सामने प्रस्तुत किया है। इस लैंडर पर रोवर व अन्य उपकरण साथ में भेजे जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन की घोषणा करते हुए बेजोस ने कहा कि यह स्पेस में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की पहली सीढ़ी है। उन्होंने लैंडर के लांच होने की तारीख तो नहीं बताई, लेकिन कहा कि ब्लू ओरिजिन 2024 तक चंद्रमा पर मानव मिशन भेज सकता है।

    दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले पांच वर्षो में किसी भी तरह चंद्रमा पर मानव मिशन भेजे जाने की बात कही थी। इसको लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा दबाव में है। वह 2028 में चंद्र मिशन लांच करने की तैयारी कर रही है। बेजोस ने कहा, 'अब चंद्रमा पर दोबारा जाने का समय आ गए है।

    इस बार वहां ज्यादा समय तक रहना है। हम ट्रंप प्रशासन द्वारा तय की गई समयसीमा में चंद्र मिशन भेजने में मदद कर सकते हैं।' बता दें कि 1972 में नासा का अपोलो मिशन खत्म होने के बाद से चंद्र पर कोई भी मानव मिशन नहीं भेजा गया है। 

    छोटे सेटेलाइट लांच करने में सक्षम होगा ब्लू मून
    ब्लू मून लैंडर के साथ चार स्वचालित रोवर और अंतरिक्ष यात्री के लिए विशिष्ट वाहन के साथ कई वैज्ञानिक उपकरण एक साथ चंद्रमा पर भेजे जा सकते हैं। यह छोटे सेटेलाइट लांच करने में भी सक्षम होगा। बेजोस ने इसे एक अद्भुत लैंडर बताया है, जो 3.6 टन वजन चांद की भी सतह पर पहुंचा सकता है। अभी इस मिशन पर आने वाले खर्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

    2021 में नई पीढ़ी का रॉकेट लांच करने की भी तैयारी
    ब्लू ओरिजिन दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाला हेवी लिफ्ट 'न्यू ग्लेन रॉकेट' भी 2021 तक लांच करेगा। स्पेस एक्स और बोइंग भी इस तरह के रॉकेट विकसित कर रही हैं। पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए न्यू शेपर्ड रॉकेट भी लांच होंगे। ब्लू ओरिजिन ने पहली बार अप्रैल 2018 में इस रॉकेट को लांच किया था। तब यह 106 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच पाया था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप