Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानों की जगह लेगा AI, 10 सालों में दिखेगा बड़ा बदलाव; बिल गेट्स ने बताया इन तीन सेक्टर पर नहीं होगा खास असर

    दुनिया भर में एआई का विस्तार काफी बढ़ रहा है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि एआई के आने के बाद भी कई ऐसे सेक्टर हैं जहां पर एआई का खास असर देखने को नहीं मिलेगा। बिल गेट्स का मानना है कि एनर्जी बायोलॉजी और कोडिंग जैसे सेक्टर में कोडिंग में मानवीय भूमिका काफी महत्वपूर्ण हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 28 Mar 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    बिल गेट्स ने बताया इन तीन सेक्टर पर नहीं होगा खास असर। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में तकनीक काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। आज के समय में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने तकनीक के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है। एआई की मदद से अब घंटों के काम मिनटों में किए जा रहे हैं। एक तरीके से कई लोगों और कंपनियों की निर्भरता एआई पर तेजी से बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआई की बढ़ती लोकप्रियता ने लोगों के मन में नौकरी को लेकर संशय डाल दिया है। कुछ जानकारों का दावा है कि AI के कारण भारी संख्या में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के सह- संस्थापक बिल गेट्स ने एआई को लेकर बड़ी बात कही है। इसके साथ ही उनका दावा कि है कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें एआई इंसानों की जगह नहीं ले पाएगा।

    क्या है बिल गेट्स का मानना?

    न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार एनबीसी के द टुनाइट शो पर दिए एक साक्षात्कार में माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स ने एआई की बढ़ती डिमांड और इसको लेकर चिंताओं पर बात की। इसमें उन्होंने हर क्षेत्र में एआई की बढ़ती भूमिका को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआई के आने से चिकित्सा और शिक्षा जैसे कई पारंपरिक कामों में मानवता की भूमिका काफी कम हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 10 सालों में यह बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

    उन्होंने कहा आने वाले समय में कई अधिकांश चीजों के लिए मनुष्यों की खास आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में एआई काफी कमाल दिखाने वाला है। हालांकि, बिल गेट्स ने पिछले महीने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि कुछ सेक्टर्स को छोड़ दिया जाए तो; अधिकांश क्षेत्रों में एआई हावी होगा।

    इन क्षेत्रों के लोगों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

    माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि बायोलॉजी के क्षेत्र में एआई इंसानों की जगह लेने में सफल नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि बीमारियों की पहचान, डीएनए एनालिसिस और नई दवाओं के विकास के लिए मानवीय विशेषज्ञता की आवश्यकता हमेशा से पड़ी है। इस क्षेत्र में एआई केवल सहायक उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा।

    एनर्जी सेक्टर

    वहीं, बिल गेट्स का मानना है कि एनर्जी सेक्टर और जलवायु परिवर्तन जैसे जुड़े समाधान बेहद कठिन है। बिल गेट्स की मानें तो यहां पर एआई की कुछ सीमाएं हैं, जिसके भीतर ही वह काम कर सकता है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की आवश्यकता हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी। इन क्षेत्रों में एआई का खास प्रभाव देखने की संभावनाएं काफी कम हैं।

    इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कोडिंग में भी एआई इंसानों को पीछे नहीं छोड़ पाएगा। बिल गेट्स का मानना है कि कोडिंग में मानवीय भूमिका काफी महत्वपूर्ण हैं। एआई लिख तो सकता है, लेकिन जटिल सॉफ्टवेयर डिजाइन, इनोवेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए मानव प्रोगरार्म की आवश्यकता होगी।