नई दिल्ली, आनलाइल डेस्क। अमेरिकी सेना ने बीती रात अफ्रीकी देश सोमालिया में ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी को ढेर कर दिया। बाइडन प्रशासन ने दावा किया कि उसने एक आतंकवाद विरोधी अभियान में इस आईएसआईएस सरगना को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने ISIS के 10 और लड़ाके ढेर किए हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि बिलाल आने वाले समय में पूरे अफ्रीका में आतंकी गतिविधियों के विस्तार की योजना बना रहा था।
जानें कौन हैं बिलाल अल सुदानी?
बिलाल अल सुदानी को सोमालिया में ISIS का एक खुंखार आतंकी माना जाता है जो ISIS के वैश्विक नेटवर्क के लिए एक प्रमुख सूत्रधार रहा था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि सुदानी अफ्रीका में आईएसआईएस की पहुंच को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में समूह के संचालन के वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार था।
अमेरिका ने कर रखा था बैन
बता दें कि अमेरिका ने 2012 में अल-सुदानी को विदेशी लड़ाकों को अल-शबाब प्रशिक्षण शिविर में सहायता करने और वित्तपोषण की सुविधा के लिए बैन कर रखा था।
अमेरिका बोला- आतंक से निपटने के लिए प्रतिबद्ध
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सेना के अपने अभियान को लेकर कहा कि यह अमेरिकियों को देश और विदेश में आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। ऑस्टिन ने यह भी बताया कि यह आतंकवाद विरोधी अभियान गुप्त रखा गया था और इसमें स्थानीय सरकार ने साथ दिया।