Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bilal al Sudani: जानें कौन है बिलाल अल सुदानी, जिसे अमेरिकी सेना ने सोमालिया में किया ढेर

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 10:09 AM (IST)

    Bilal al Sudani अमेरिकी सेना ने ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी के साथ 10 लड़ाके ढेर करने का दावा किया है। बिलाल को अफ्रीकी देश सोमालिया में मारा गया है। व ...और पढ़ें

    Hero Image
    ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी को किया गया ढेर।

    नई दिल्ली, आनलाइल डेस्क। अमेरिकी सेना ने बीती रात अफ्रीकी देश सोमालिया में ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी को ढेर कर दिया। बाइडन प्रशासन ने दावा किया कि उसने एक आतंकवाद विरोधी अभियान में इस आईएसआईएस सरगना को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने ISIS के 10 और लड़ाके ढेर किए हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि बिलाल आने वाले समय में पूरे अफ्रीका में आतंकी गतिविधियों के विस्तार की योजना बना रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कौन हैं बिलाल अल सुदानी?

    बिलाल अल सुदानी को सोमालिया में ISIS का एक खुंखार आतंकी माना जाता है जो ISIS के वैश्विक नेटवर्क के लिए एक प्रमुख सूत्रधार रहा था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि सुदानी अफ्रीका में आईएसआईएस की पहुंच को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में समूह के संचालन के वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार था।

    अमेरिका ने कर रखा था बैन

    बता दें कि अमेरिका ने 2012 में अल-सुदानी को विदेशी लड़ाकों को अल-शबाब प्रशिक्षण शिविर में सहायता करने और  वित्तपोषण की सुविधा के लिए बैन कर रखा था। 

    अमेरिका बोला- आतंक से निपटने के लिए प्रतिबद्ध

    अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सेना के अपने अभियान को लेकर कहा कि यह अमेरिकियों को देश और विदेश में आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। ऑस्टिन ने यह भी बताया कि यह आतंकवाद विरोधी अभियान गुप्त रखा गया था और इसमें स्थानीय सरकार ने साथ दिया।

    यह भी पढ़ें- भारत में दुनिया के 20% कैंसर मरीज, डॉक्टरों की चेतावनी, आदत और लाइफस्टाइल नहीं सुधारी तो और बिगड़ेगी स्थिति

    यह भी पढ़ें- Fact Check: राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ बताते हुए केंद्र पर साधा था निशाना, भ्रामक दावे से वायरल वीडियो क्लिप