Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो करेंगे निर्णायक कार्रवाई : बाइडन

    सीमा पर सैनिकों की तैनाती को लेकर रूस व यूक्रेन में जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया एलान। बाइडन व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फोन पर की हैै बातचीत। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मामले पर जानकारी दी।

    By Nitin AroraEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो करेंगे निर्णायक कार्रवाई : बाइडन

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को यूक्रेन से लगती सीमा पर रूसी सैन्य बलों की तैनाती बढ़ाए जाने को लेकर यूक्रेन के नेता से बात की। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि रूस यदि यूक्रेन पर हमला करता है, तो अमेरिका तथा उसके सहयोगी निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ऐसे समय में फोन पर बातचीत की है, जब अमेरिका व उसके पश्चिमी सहयोगी तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक बैठकों की योजना कर रहे हैं। दूसरी तरफ, रूस ने कहा है कि यह संकट अमेरिका के साथ उसके संबंधों को पूरी तरह खत्म कर सकता है।

    अमेरिका व यूक्रेन के नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा कि बाइडन ने अपने इस सिद्धांत को रेखांकित किया कि 'आपके बिना आपके लिए कोई कदम नहीं' उठाया जाएगा। इसका मतलब है कि अमेरिका, यूरोप को प्रभावित करने वाली किसी भी नीति पर चर्चा से पहले उसके सहयोगियों की सलाह लेगा।

    बाइडन ने कहा कि रूस यदि यूक्रेन पर हमला करता है, तो उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने पिछले महीने कहा था कि सैन्य कार्रवाई पर फिलहाल विचार नहीं किया गया है। वार्ता के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट किया, 'यूरोप में शांति बनाए रखने, बढ़ते तनाव को रोकने व बदलाव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिका का अटूट समर्थन प्रशंसनीय है।'

    उधर, संयुक्त राष्ट्र ने दबाव कम करने के लिए रूसी राष्ट्रपति को मनाने में मामूली सफलता हासिल की है। हालात पर चर्चा के लिए अमेरिका व रूस के वरिष्ठ पदाधिकारी नौ व 10 जनवरी को जेनेवा में मिलने वाले हैं। इसके बाद नाटो-रूस परिषद और यूरोपीय सुरक्षा सहयोग संगठन की बैठकें होंगी।

    उल्लेखनीय है कि बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार को करीब एक घंटे बातचीत की थी। अगले दिन बाइडन ने संवाददाताओं को बताया था कि उन्होंने पुतिन को चेताया है कि अगर उनका देश यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता है कि रूस ने यूक्रेन से लगती सीमा पर एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं।