US News: बाइडन ने निभाया चुनावी वादा, श्वेत और अश्वेत का किया जिक्र, गरमाई राजनीति
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक फैसले से अमेरिका में सियासत तेज हो सकती है। बाइडन ने गांजा रखने और इसके इस्तेमाल करने की वजह से जेलों में बंद कैदियों को क्षमादान दिया है। बाइडन ने एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की है।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक फैसले से अमेरिका में सियासत तेज हो सकती है। बाइडन ने गांजा रखने और इसके इस्तेमाल करने की वजह से जेलों में बंद कैदियों को क्षमादान दिया है। बाइडन ने एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि गांजे का इस्तेमाल अश्वेत और श्वेत दोनों करते हैं, लेकिन श्वेत लोगों की तुलना में अश्वेत लोगों को ज्यादा सजा दी जाती है। यह माना जा रहा है कि इसका अमेरिकी सियासत पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। विशेषज्ञों का दावा है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान श्वेत और अश्वेत का मामला काफी तूल पकड़ा था। एक बार फिर बाइडन ने अपने भाषण में श्वेत और अश्वेत के प्रति भेदभाव का जिक्र किया है।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान श्वेत और अश्वेत पर हुई थी सियासत
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के बीच श्वेत और अश्वेत पर खूब राजनीति हुई थी। दोनों उम्मीदवारों के बीच श्वेत और अश्वेत को लेकर कई डीबेट भी हुई थी। अश्वेत जैकब की हत्या पर भी दोनों उम्मीदवारों के बीच राजनीति हुई थी। अश्वेत जैकब को पुलिस ने सात गोलियां मारी थीं। पुलिस की गोलियों से वह अपाहिज हो गया था। ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में दंगाइयों और लूट की तो निंदा की थी, लेकिन जैकब पर एक शब्द नहीं बोले थे। इस घटना के बाद उन पर आरोप लगे कि वह श्वेत अमेरिकियों का ही समर्थन करते हैं।
बाइडन ने पूरा किया चुनावी वादा
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के वक्त बाइडन ने अमेरिकी नागरिकों से वादा किया था कि वह गांजे रखने और इससे संबंधित अपराधों पर कदम उठाएंगे। बाइडन ने इस बात की घोषणा एक वीडियो जारी करके की है। उन्होंने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो में कहा गया है कि ‘मैं पहले किए गए सभी मैरीजुआना से संबंधित साधारण फेडरल अपराधों को क्षमादान देता हूं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह से कानूनी दायरे से बाहर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसमें तस्करी, मार्केटिंग और कम उम्र के लिए बिक्री आदि अभी भी अपराध के दायरे में आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2019 में कम से कम 18 फीसद आबादी ने इसका इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि अमेरिका के कई राज्यों में मनोरंजन और स्वस्थ्य के कारणों से इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।
राज्य सरकारों को भी दिया निर्देश
राष्ट्रपति बाइडन ने क्षमादान के वक्त स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह गांजे को कम खतरनाक नशीले पदार्थों के रूप में वर्गीकृत करें। फेडरल मैरीजुआना स्टेट्स के अंतर्गत अमेरिका में करीब छह हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। क्षमादान की वजह से देश के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। बाइडन का मकसद इस बदलाव को और आगे ले जाना है। बाइडन ने राज्यों की सरकारों को भी निर्देश दिए हैं कि वह इसे लागू करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।