Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान; 2100 फ्लाइट रद, बाइडन ने विदेश यात्रा टाली, 10 लाख लोगों को बड़ा आदेश

    अमेरिका में तूफान मिल्टन से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी नागरिकों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह सदी का सबसे भयानक तूफान हो सकता है। इस बीच बाइडन ने अपनी जर्मनी और अंगोला की यात्रा को टाल दिया है। अमेरिका में अभी तक कुल 2100 फ्लाइट को रद किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 09 Oct 2024 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, टैंपा। अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका है। तूफान मंगलवार को फ्लोरिडा के टैंपा खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान के मद्देनजर फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों को खाली करने के आदेश दिए हैं। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। हेलेन तूफान के तबाही मचाने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद विशाल तूफान आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन सकता सबसे विनाशकारी तूफान

    मिल्टन तूफान बुधवार को तट से टकरा सकता है, जिससे फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट में खतरा पैदा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा, मिल्टन पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है। टैंपा खाड़ी के उत्तर और दक्षिण में तटीय रेखा के साथ 10 से 15 फीट लहरों की आशंका है।

    यह भी पढ़ें: 'मौत के सामने भी हार नहीं मानूंगा', जहां लगी थी गोली वहीं जाकर फिर गरजे डोनाल्ड ट्रंप; Elon Musk भी दिखे साथ

    बाढ़ आने का भी खतरा

    127 से 254 मिमी या उससे अधिक बारिश के पूर्वानुमान है। इससे बाढ़ आने का भी खतरा है। लगभग 900 घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है। लगभग 700 उड़ानें रद की गई हैं। बुधवार के लिए निर्धारित 1,500 से अधिक उड़ानें रद कर दी गई हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन 10-15 अक्टूबर की जर्मनी और अंगोला की अपनी यात्रा मंगलवार को स्थगित कर दी है।

    बाइडन बोले- यह जिदंगी और मौत का मामला

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आग्रह किया, जिन्हें जिन्हें फ्लोरिडा में तूफान मिल्टन के आने से पहले वहां से चले जाने का आदेश दिया गया है। बाइडन ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का मामला है। यह फ्लोरिडा में एक सदी से भी अधिक समय में आने वाला सबसे भयंकर तूफान हो सकता है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है। बाइडन ने फ्लोरिडा में आपातकालीन घोषणाओं को मंजूरी दे दी है।

    यह भी पढ़ें: 'सबसे पहले परमाणु बमों के ठिकानों को बनाओ निशाना', डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को क्यों दी ये सलाह?