Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Debt Limit: अमेरिका को कर्ज संकट से मिली राहत, बाइडन और मैक्कार्थी ऋण सीमा बढ़ाने पर सहमत

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 29 May 2023 12:28 AM (IST)

    हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने कहा कि अभी हमें काफी कुछ करना है। मैं यह मानता हूं कि यह सैद्धांतिक रूप से एक समझौता है जो अमेरिका के लोगों के हित में है। अब इसे लेकर सौदे की रूपरेखा के साथ विधायी पैकेज का मसौदा तैयार किया जा सकता है

    Hero Image
    अमेरिका को कर्ज संकट से मिली राहत (फोटो: एपी)

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी देश की ऋण सीमा को बढ़ाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। यह दो वर्षों के लिए बढ़ाया गया है। वर्तमान में यह सीमा 31.4 ट्रिलियन डालर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों संघीय खर्च को सीमित करने और अमेरिका को संभावित आर्थिक संकट से बचाने के लिए समझौते पर तैयार हो गए हैं। हालांकि, इससे दोनों ओर के लोगों के नाराज होने का जोखिम है। अगर यह सहमति नहीं बन पाती तो अमेरिका में आर्थिक मंदी के साथ ही विश्व अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता था।

    आर्थिक संकट से बचाने वाला समझौता

    साथ ही यह बेरोजगारी को भी बढ़ाने का कार्य करती। पांच जून से पहले कांग्रेस में इसे मंजूरी दिलाने के लिए दोनों दलों का समर्थन जरूरी था। जो बाइडन ने इस समझौते को एक अच्छा समाचार बताया। उन्होंने कहा कि यह लोगों को आर्थिक संकट से बचाने वाला है।

    वहीं, मैक्कार्थी ने कहा कि अभी हमें काफी कुछ करना है। मैं यह मानता हूं कि यह सैद्धांतिक रूप से एक समझौता है, जो अमेरिका के लोगों के हित में है। अब इसे लेकर सौदे की रूपरेखा के साथ विधायी पैकेज का मसौदा तैयार किया जा सकता है और अगले सप्ताह की शुरुआत में सदन में और बाद में सीनेट में वोटों के लिए सांसदों के साथ साझा किया जा सकता है। इसके पास होने के बाद ट्रेजरी विभाग के पास अपने सभी दायित्वों को पूरा करने के लिए धन की कमी नहीं होगी।