Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9/11 हमले के आरोपियों की फांसी रहेगी बरकरार? बाइडन सरकार ने अदालत से समझौता नहीं करने का किया अनुरोध

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:18 PM (IST)

    अमेरिकी न्याय विभाग ने कोलंबिया की अदालत से 9/11 हमले के आरोपियों के साथ समझौता नहीं करने की अपील की है। न्याय विभाग ने कहा कि अगर मोहम्मद और दो सह-प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    समझौते की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, वॉशिंगटन। बाइडन प्रशासन ने संघीय अपीलीय अदालत से 9/11 हमले के मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद के साथ समझौते की प्रक्रिया पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

    समझौता होने पर वह मृत्युदंड के खतरे से बच जाएगा। न्याय विभाग ने कोलंबिया की अदालत में दायर हलफनामे में कहा कि अगर मोहम्मद और दो सह-प्रतिवादियों के दोष कबूल करने को स्वीकार कर लिया गया तो सरकार को अपूरणीय क्षति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समझौते के खिलाफ अपील

    हलफनामे में कहा गया है कि ऐसे में सरकार को इनके खिलाफ मृत्युदंड के अनुरोध का अवसर नहीं मिलेगा, जो सामूहिक हत्या के जघन्य कृत्य के आरोपी हैं। बचाव पक्ष विभाग ने समझौते पर बातचीत की थी, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया गया।

    2001 में हुआ था हमला

    (फोटो: रॉयटर्स)

    प्रतिवादियों के वकीलों का तर्क है कि बातचीत कानूनी रूप से की गई थी और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। न्याय विभाग का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सुनवाई का मौका सरकार को दिया जाना चाहिए।

    परिवारों के सदस्य भी पहुंचे

    • बाइडन प्रशासन ने ऐसे समय में यह अपील की है, जब हमलों में मारे गए 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य क्यूबा के ग्वांतानामो बे में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए एकत्र हुए हैं।
    • 9/11 के आरोपी अन्य दो लोगों को अगले सप्ताह अपना पक्ष रखना है। मृतकों के परिजनों में भी इसे लेकर मतभेद है। कुछ लोगों ने समझौते को सही करार दिया है, वहीं कुछ आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

    3000 लोगों की हुई थी मौत

    11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावरों से दो विमान टकराए थे। इसके बाद वर्जीनिया के पेंटागन से तीसरा विमान टकराया। जबकि चौथा विमान खेत में गिर गया था। ये सभी विमान आतंकियों ने हाईजैक कर लिए थे।

    इस आतंकी हमले में लगभग 3000 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के साजिशकर्ता ग्वांतानामो बे जेल में बंद हैं। आरोपी खालिद शेख, वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल हौसावी को मौत की सजा सुनाई गई है।

    यह भी पढ़ें: 'नर्क के दरवाजे खोल दूंगा', हमास को डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी वार्निंग; शपथ से पहले बंधकों को रिहा करने को कहा