Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ से पहले ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को अलग अंदाज में किया किस, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 09:24 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ली। लेकिन शपथ लेने से पहले ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस (Kiss) किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके एयर किस का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

    Hero Image
    शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को दिया ‘एयर किस’ (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ली। लेकिन शपथ लेने से पहले ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस (Kiss) किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके 'एयर किस' का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसी दौरान ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए किस किया। लेकिन किस का ये अंदाज ऐसा था जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    दरअसल, जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश की तब मेलानिया की बड़ी हैट ने उसमें थोड़ी अड़चन पैदा की। जिससे ट्रंप किस को पूरी तरह से मिस कर गए।

    एक दर्शक ने इसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर मजाक करते हुए लिखा: मैं अब समझ गया हूं कि मेलानिया ने ये बड़ी वाली हैट क्यों पहनी थी - इसने ट्रंप को उनका किस करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम बना दिया.... चतुर महिला।

    एक और दर्शक ने कहा, ट्रंप मेलानिया को किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी हैट का किनारा बीच में आ गया ये अजीब था।

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा और मिशेल ओबामा जैसे प्रमुख नेता उपस्थित थे। इस दौरान मेलानिया ने अपने बेटे बैरन ट्रंप के साथ बैठने का चयन किया, जो समारोह में उपस्थित थे, साथ ही ट्रंप परिवार के अन्य सदस्य जैसे इवांका, डोनाल्ड जूनियर, एरिक और टिफनी भी थे।

    डोनाल्ड ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

    डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सत्ता संभाल ली है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद तोपों की सलामी दी गई। जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें- जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, सफेद ब्लेजर के साथ पहनी थी ब्रालेट