ओबामा के लिंक्डइन पर दिख रही है ट्रंप की तस्वीर, लोग कर रहे ट्रोल; जानें क्यों हो रहा ऐसा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिंक्डइन प्रोफाइल पर अब वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई दे रही है। हालांकि इस घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया है लेकिन इसके लिए खुद ओबामा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। बल्कि इस अजीबोगरीब घटना के लिए व्हाइट हाउस हैंडलिंग को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। वहीं लोग ओबामा को ट्रोल कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिंक्डइन प्रोफाइल पर अब वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई दे रही है।
हालांकि इस घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया है, लेकिन इसके लिए खुद ओबामा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। बल्कि, इस अजीबोगरीब घटना के लिए व्हाइट हाउस हैंडलिंग को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।
ओबामा की प्रोफाइल पर ट्रंप की तस्वीर
बराक ओबामा के लिंक्डइन प्रोफाइल के 'अनुभव' सेक्शन में "व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति" लिखा है। हालांकि, लिंक्डइन पर व्हाइट हाउस पेज पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर डिस्प्ले इमेज के तौर पर दिखाई देती है।
इसी वजह से, ओबामा के लिंक्डइन प्रोफाइल पर भी ट्रंप की तस्वीर दिखाई देती है। इस पोस्ट को एक्स पर 30 लाख बार देखा गया है।
अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे ओबामा
बराक ओबामा संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे। डेमोक्रेट होने के नाते, ओबामा रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से सहमत नहीं माने जाते - हालांकि इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में दोनों को बातचीत करते हुए देखा गया था। वहीं ओबामा को ट्रंप के खिलाफ कई बार पॉलिटिकल कैंपेन करते देखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।