Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर टला शुभांशु शुक्ला का Axiom मिशन, अब 22 जून को नहीं होगी लॉन्चिंग; जानें क्या है वजह

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए Axiom मिशन की रवानगी तकनीकी खामियों के कारण फिर टल गई है। इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। नासा एक्सिओम स्पेस और स्पेस एक्स उपयुक्त समय की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेंगे। पहले यह मिशन 29 मई को लॉन्च होने वाला था।

    Hero Image
    तकनीकी खराबी के कारण Axiom मिशन फिर स्थगित

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाले Axiom मिशन की रवानगी फिर टल गई है। एक बार फिर से तकनीकी खामियों की वजह से इसे टाल दिया गया है। ISS जाने वाले चार अंतरिक्षयात्रियों में से भारतीय शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ISS की ओर से पोस्ट शेयर कर बताया गया कि नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेस एक्स मिशन की रवानगी के लिए उपयुक्त समय की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पोस्ट में बताया गया कि नासा जल्द ही लॉन्च की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

    इससे पहले NASA की तरफ से जानकारी दी गई थी कि Axiom मिशन की रवानगी 22 जून को हो सकती है। हालांकि, तकनीकी खामियों की वजह से मिशन अब तक रवाना नहीं हो पाया है। इससे पहले फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी खामी मिलने के बाद इसे स्थगित किया गया।

    29 मई को लॉन्च होने वाला था मिशन

    Axiom मिशन को मूल रूप से 29 मई को लॉन्च किया जाना था। इसके बाद इसे 8 जून और फिर बद में 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 10 जून को उड़ान पथ में खराब मौसम के कारण प्रक्षेपण को एक दिन के लिए डाला गया था। 11 जून को रॉकेट में खामी के चलते इसे चौथी बार स्थगित किया गया था। अगली तारीख का एलान अभी होना है।

    comedy show banner
    comedy show banner