Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APEC Summit 2023: 'एशियाई देशों को अपने स्वयं के भागीदार चुनने में सक्षम होना चाहिए', अमेरिका की चीन को दो टूक

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि एशियाई देशों को अपने स्वयं के भागीदार चुनने में सक्षम होना चाहिए। ब्लिंकन ने यह बयान राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर चीन की परोक्ष आलोचना करते हुए दिया। उन्होंने कहा अमेरिका उस दृष्टिकोण में विश्वास करता है जिसमें एक ऐसा क्षेत्र हो जहां अर्थव्यवस्थाएं अपना रास्ता और अपने स्वयं के साझेदार चुनने के लिए स्वतंत्र हों।

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 15 Nov 2023 06:06 AM (IST)
    Hero Image
    एशियाई देशों को अपने स्वयं के भागीदार चुनने में सक्षम होना चाहिए- अमेरिका (फाइल फोटो)

    एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि एशियाई देशों को अपने स्वयं के भागीदार चुनने में सक्षम होना चाहिए। ब्लिंकन ने यह बयान राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर चीन की परोक्ष आलोचना करते हुए दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन फ्रांसिस्को में 21-सदस्यीय एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) फोरम के मंत्रियों को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने समूह के 2020 के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें "खुले, गतिशील, लचीले और शांतिपूर्ण एशिया-प्रशांत समुदाय" का आह्वान किया गया था।

    'अमेरिका ऐसे दृष्टिकोण में विश्वास करता है'

    उन्होंने कहा, "अमेरिका उस दृष्टिकोण में विश्वास करता है, जिसमें एक ऐसा क्षेत्र हो जहां अर्थव्यवस्थाएं अपना रास्ता और अपने स्वयं के साझेदार चुनने के लिए स्वतंत्र हों, जहां समस्याओं से खुले तौर पर निपटा जाता है, जहां नियमों को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लागू किया जाता है, जहां वस्तुएं, विचार और लोग कानूनी रूप से स्वतंत्र होते हैं।"

    अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाए

    दरअसल, अमेरिका ने चीन पर उन देशों के ऊपर दबाव बनाने के लिए आर्थिक दबाव और समुद्र में बढ़ती मुखरता का आरोप लगाया है जिनका उसका बीजिंग के साथ विवाद चल रहा है। वहीं, अमेरिका के जवाब में चीन ने एशिया में अमेरिका की भूमिका और उसके एशिया में सैन्य गठबंधनों की आलोचना की है।

    राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग की मुलाकात

    इस बीच कई तनाव भरे मुद्दों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को APEC शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। वहीं, दोनों देशों ने एक दूसरे से तनावपूर्ण संबंधों में और अधिक स्थिरता लाने की आशा जताई है।

    हमास अस्पतालों का हमले के लिए इस्तेमाल कर रहा- अमेरिका

    इस दौरान अमेरिका ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसकी खुफिया एजेंसी के पास पुख्ता सबूत हैं कि हमास कमांड पोस्टों और बंधकों को छिपाने के लिए गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल कर रहा है। इस काम में गाजा के सबसे बड़े अस्पताल भी शामिल हैं। वहीं, हमास से बंधक वार्ता में प्रगति देखने को मिली है।

    हम बंधकों की रिहाई के लिए बात कर रहे- बाइडेन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह आतंकवादी ग्रुप हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई के लिए रोजाना बातचीत कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के कब्जे में 235 से ज्यादा लोग अभी भी बंधक हैं।

    समाचार एजेंसी एबीसी न्यूज ने एक वरिष्ठ इजरायली राजनीतिक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगले 48 से 72 घंटों में इस वार्ता में सफलता मिल सकती है।

    वहां रुको, हम आ रहे हैं- बाइडेन

    व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में बाइडेन से जब पत्रकारों ने पूछा कि बंधकों के परिवारों के लिए उनका क्या संदेश है? इसपर उन्होंने कहा, "वहां रुको, हम आ रहे हैं।" राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह बंधकों की संभावित रिहाई पर बातचीत में शामिल पक्षों से रोजाना बात करते हैं, लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया।

    ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: 'गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लायक नहीं', इजरायली विदेश मंत्री ने यूएन अध्यक्ष पर साधा निशाना