Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; दुकान में मिला शव

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:18 AM (IST)

    अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का मामला थम नहीं रहा। तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र का गोलियों से छलनी शव मिला है। उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है। छात्र के चचेरे भाई ने बुधवार को कहाजी. प्रवीण विस्कान्सिन में एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। उसकी मौत का कारण आटोप्सी के बाद पता चलेगा

    Hero Image
    अमेरिका में एक तेलंगाना छात्र की हत्या।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    पीटीआई, हैदराबाद। अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या कर दी गई। तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र का गोलियों से छलनी शव मिला है। उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है। इससे पहले भी अमेरिका में कई भारतीय छात्रों की हत्या हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल नवंबर में तेलंगाना के ही खम्मम के छात्र की हत्या हुई थी, वहीं इस साल जनवरी में हैदराबाद के छात्र की अमेरिका में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    मौत का कारण आटोप्सी के बाद पता चलेगा

    छात्र के चचेरे भाई ने बुधवार को कहा,"जी. प्रवीण विस्कान्सिन में एमएस की पढ़ाई कर रहे थे। अमेरिकी अधिकारियों ने परिवार को भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह सूचित किया कि मौत का कारण आटोप्सी के बाद पता चलेगा, लेकिन प्रवीण के दोस्तों ने कहा कि शव गोलियों से छलनी मिला है।"

    एमए की पढ़ाई करने अमेरिका आया था प्रवीण

    कुछ लोगों का कहना है कि प्रवीण की अज्ञात हमलावरों ने एक दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन मौत का कारण परिवार को नहीं पता है। अरुण ने कहा कि प्रवीण ने बुधवार तड़के अपने पिता को फोन किया, लेकिन वह सो रहे थे इसलिए वह फोन नहीं उठा सके। हैदराबाद में बीटेक की पढ़ाई करने वाले प्रवीण 2023 में एमएस करने के लिए अमेरिका गए थे।

    यह भी पढ़ें: US News: अमेरिका के ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, पुलिस जांच जारी; भारतीय दूतावास ने कही ये बात