Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का बड़ा एलान, गरीब बच्चों के लिए जल्द शुरू करेंगे ऑनलाइन शैक्षिक मंच

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:00 PM (IST)

    सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार जल्द ही नया ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे जो भारत में गरीब एवं वंचित छात्रों को अपना भविष्य रचने का मौका मिलेगा। यह उनके सुपर 30 पहल का एक विस्तारित संस्करण होगा। बता दें कि हर वंचित छात्र को शिक्षित देखना आनंद कुमार का सपना है। सुपर 30 प्रवेश परीक्षा के लिए वंचित छात्रों को कोचिंग देने के लिए जाना जाता है।

    Hero Image
    Super 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार (Image: Jagran)

    ऑनलाइन डेस्क, शिकागो। Super 30 Anand Kumar: बॉलीवुड की एक फिल्म सुपर 30 (Super 30) वर्ष 2019 में आई थी, इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म की तारीफ तो हुई, लेकिन उससे ज्यादा सब जानना चाहते थे कि आखिर यह आनंद कुमार हैं कौन?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला यह तो गरीब छात्रों के मसीहा हैं जिन्होंने भारत में वंचित छात्रों के भविष्य के लिए दरवाजे खोले। अब यहीं आनंद कुमार जल्द ही नया ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे, जो भारत में गरीब एवं वंचित छात्रों को अपना भविष्य रचने का मौका मिलेगा।

    अब ऑनलाइन मिलेगी गरीब छात्रों को सहायता

    जी हां, हम बात कर रहे है सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार की, जिन्होंने रविवार को नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित रीइमैजिनिंग इंडिया: शेपिंग द ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप विषय पर ‘2024 केलॉग इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस’ में अपना संबोधन दिया। इसी दौरान उन्होंने इस बात का एलान किया कि वह गरीबों के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे, जो सुपर 30 की अगली सीरीज होगी।

    क्या बोले आनंद कुमार?

    शिकागो से अपने संबोधन में आनंद कुमार ने कहा 'अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचने के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी को अपनाने का समय आ गया है। सुपर 30 ने मुझे गरीबों की जिंदगी बदलने की आकांक्षाओं को बढ़ाने में मदद की और उत्तीर्ण हुए कई छात्रों ने शिक्षा की शक्ति से एक पीढ़ीगत बदलाव लाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा को गरीबों के दरवाजे तक ले जाने के लिए जल्द ही एक नया ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू किया जाएगा, जो उनकी सुपर 30 पहल का एक विस्तारित संस्करण होगा।

    कोविड महामारी ने बहुत कुछ सिखाया

    आनंद कुमान ने कहा कि कोविड महामारी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया, जैसे कि सोशल मीडिया के माध्यम से घर में फंसे छात्रों से जुड़ना। कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियों से बहुत कुछ सीख सकता है। दुनिया प्रतिभाशाली लोगों से भरी हुई है। इस समय भी गरीबी के कारण बहुत सारे बच्चे

    दुनिया की नजरों से दूर हैं। उनमें भी न्यूटन और रामानुजन बनने की क्षमता होगी, लेकिन कम अवसर के कारण उनकी प्रतिभा कहीं खो जाती है। मेरी ऑनलाइन पहल का उद्देश्य उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंच देना है।’

    आनंद कुमार का सपना

    हर वंचित छात्र को शिक्षित देखना आनंद कुमार का सपना है। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब भी अच्छी शिक्षा पाने के हकदार हैं। अब समय आ गया है कि लैब्स से बाहर निकलकर उन देशों और गांवों की गरीबी का एहसास किया जाए, जहां लोगों को बिजली, साफ पानी और उचित भोजन तक नहीं मिलता है।

    अगर कड़ी मेहनत करेंगे तो...

    आनंद कुमार ने अपने संबोधन को खत्म करते हुए एक बहुत अच्छी बात कहीं। उन्होंने कहा कि मैं कोई बहुत बड़ी हस्ती नहीं हूं, एक साधारण शिक्षक हूं लेकिन आज मैं आपको अपने दिल की गहराई से एक बात कहना चाहूंगा कि अगर आपका मन किसी लक्ष्य पर निर्धारित है और आप कड़ी मेहनत करते रहते हैं तो आप एक दिन जरूर सफल होंगे। हालांकि, इसे पाने में भले ही ज्यादा समय लगे, जितना आपने सोचा था शायद उससे ज्यादा ही समय लगे, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Nigeria: नाइजीरिया मेनिनजाइटिस के खिलाफ नया टीका पेश करने वाला पहला देश बना, अब बचेंगी हजारों जानें

    यह भी पढ़ें: इस भारतीय पर अमेरिका ने रखा 2 करोड़ का इनाम, जानिए कौन है खूंखार भद्रेशकुमार जिसे ढूंढ रही FBI