भारतीय मूल के अमित क्षत्रिय बने नासा के 'Moon To Mars Mission' के प्रमुख, जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी

Amit Kshatriya को नासा ने मून टू मार्स मिशन का प्रमुख बनाया है। अमित क्षत्रिय पिछले 20 सालों से नासा से जुड़े हुए थे। उन्हें सम्मानित करते हुए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। आपको बता दें अमित क्षत्रिय भारतवंशी हैं।