Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में लैपटॉप और कार की खरीदारी की लगी होड़, टैरिफ लगने से पहले ऐसा क्यों कर रहे लोग?

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 11:50 PM (IST)

    ट्रंप सरकार द्वारा ताइवान से आयात पर 32% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिका में उपभोक्ताओं में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी की होड़ मच गई है। न्यूयॉर्क के गुटिरेज और वर्जीनिया के ब्लैकवेल जैसे लोग टैरिफ लागू होने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियाँ खरीद रहे हैं। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और महंगाई में इजाफा होगा।

    Hero Image
    अर्थशास्त्रियों ने चेताया है कि टैरिफ से बढ़ेंगी रोजमर्रा की चीजों की कीमतें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एपी, वॉशिंगटन। न्यूयार्क निवासी जॉन गुटिरेज पिछले एक साल से नया लैपटाप खरीदने के बारे में सोच रहे थे। टेक्सास के रहने वाले आस्टिन को फोटोग्राफी के काम के लिए तेज प्रोसेसिंग और ज्यादा स्टोरेज वाले कंप्यूटर की जरूरत थी। उनकी नजर एक ताइवानी ब्रांड के उत्पाद पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ताइवान से आयात पर 32 प्रतिशत कर सहित नए टैरिफ की घोषणा की। उसी दिन गुटिरेज ने न्यूयार्क में फोटो और वीडियो गियर में विशेषज्ञता रखने वाले एक रिटेलर से 2,400 डॉलर के बेस प्राइस पर लैपटाप ऑर्डर किया।

    अमेरिकी जनता टैरिफ से पहले खरीदने में जुटी सामान

    उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मैं इसे अभी खरीद लूंगा और फिर इस तरह मेरे पास अपने लैपटॉप पर नवीनतम तकनीक होगी और मुझे टैरिफ के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।" गुटिरेज उन अमेरिकी उपभोक्ताओं में से हैं, जो टैरिफ लागू होने से पहले जरूरी चीजें खरीदने में लगे हैं।

    अर्थशास्त्रियों का कहना है कि टैरिफ से रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ने की आशंका है। कमजोर अमेरिकी आर्थिक विकास के लिए यह एक चेतावनी है। रॉब ब्लैकवेल और उनकी पत्नी को एक नई कार की जरूरत थी जो अर्लिंग्टन, वर्जीनिया से उनके बेटे के कालेज तक लांग ड्राइव पर जा सके। उनका मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन पुराना है और इसकी रेंज सीमित है।

    ब्लैकवेल एक और इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहते थे। लेकिन, उन्होंने कहा कि लीज पर कार लेना अधिक समझदारी भरा कदम होगा, क्योंकि तकनीक निरंतर बदलती रहती है। जब उन्हें पता चला कि टैरिफ की घोषणा की जाएगी, तो उन्होंने सप्ताहांत से पहले ही कार लीज पर लेने की योजना बना ली।

    यह भी पढ़ें: 'हमें लगता है चीन बहुत नाराज है,' टिकटॉक सौदे पर चिनफिंग ने दिया झटका तो गिड़गिड़ाने लगे ट्रंप

    comedy show banner
    comedy show banner