कैलिफोर्निया में अमेरिकी YouTuber ने जानबूझकर क्रैश करवाया प्लेन, मिली 20 साल की सजा
अमेरिका में एक यूट्यूबर को अपना ही हवाई जहाज क्रैश कराने के मामले में दोषी पाया गया है और उसे 20 साल की सजा मिली है। साल 2021 में उसने टेलरक्राफ्ट बीएल -65 में अकेले उड़ान भरी थी और 35 मिनट बाद विमान का एक्सीडेंट करवा दिया था। (फोटो-एजेंसी)
वॉशिंगटन, एएनआई। अमेरिका में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक अमेरिकी यूट्यूबर ने सिर्फ लाइक्स और कमेंट पाने के चक्कर में अपना ही एक हवाई जहाज जानबूझकर क्रैश करवा दिया। इस मामले में अमेरिकी यूट्यूबर को दोषी पाया गया है। जब अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरु की, लेकिन ऐसे में भी आरोपी ने उनकी जांच में बाधा डाली और उन्हें भटकाने की भी कोशिश की।
अपने ही हवाई जहाज का कराया एक्सीडेंट
कैलिफोर्निया के 29 साल के अमेरिकी यूट्यूबर ट्रेवर डैनियल जैकब ने नवंबर 2021 में इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया था। इस उड़ान के लिए उन्होंने कैलिफोर्निया हवाई अड्डे से टेलरक्राफ्ट बीएल -65 में अकेले उड़ान भरी थी और 35 मिनट की उड़ान के बाद लॉस पड्रेस नेशनल फॉरेस्ट के पास विमान का एक्सीडेंट करवा दिया था। उड़ान भरने के बाद उसने हवाई जहाज से निकलने की योजना बनाई और पैराशूट से जमीन पर उतर गए जिससे उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उसका हवाई जहाद क्रैश हो गया। जब विमान क्रैश हुआ वह तो कैमरों की फुटेज बरामद करने पहुंच गए और मौका देखकर मलबे को छुपा दिया।
जांचकर्ताओं से बोला झूठ
यूट्यूबर ने दो दिन बाद राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को दुर्घटना की सूचना दी और मलबे की साइट साझा करने पर सहमति व्यक्त की।लेकिन उन्होंने अधिकारियों से झूठ बोला कि उन्हें नहीं पता था कि दुर्घटना स्थल कहां था और लगभग दो सप्ताह बाद वह अपने एक दोस्त के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, मलबे को लोड किया और बाद में इसे नष्ट कर दिया। सीएनएन की खबर के अनुसार, मलबे के लगभग एक महीने बाद, उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसका नाम 'आई' था, जो मेरा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान से क्रैश और जैकब पैराशूटिंग दिखाई दे रहे थे।
इंजन बंद होने का किया झूठा दावा
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक विमान दुर्घटना की घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद फेडरेल जांचकर्ताओं से झूठा दावा किया कि उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद हवाई जहाज का इंजन बंद हो गया था, इसलिए उसे लैडिंग करनी पड़ी। उसने कहा कि लैंडिंग करने के लिए दूसरा कोई विक्लप नहीं था, इसलिए उसे पैराशूट से उतरना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के रूस को हथियार देने का मुद्दा गर्माया, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अफ्रीकी समकक्ष से की बात
20 साल की मिली सजा
एफएए ने पिछले साल जैकब का पायलट लाइसेंस रद्द कर दिया था। फिलहाल उन्हें दोषी पाया गया है और उम्मीद है कि जैकब को आने वाले हफ्तों में औपचारिक रूप से लॉस एंजिल्स में अपनी याचिका दर्ज करेंगे, और उन्हें बाद की तारीख में सजा सुनाई जाएगी। हालांकि अभी उसे इस कृत्य को अंजाम देने के लिए 20 साल की सजा दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।