Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटने के चक्कर में गई थी अमेरिकन सिंगर Lisa Marie Presley की जान, पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 03:48 AM (IST)

    मैरी प्रेस्ली की मौत वजन घटाने की सर्जरी के कारण हुई थी। काउंटी ऑफ लॉस एंजेल्स डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एक्जामिनर ने गुरुवार को एक बयान में कहा उनकी मौत का कारण एक छोटी आंत की रुकावट थी जो वर्षों पहले पिछली बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद विकसित हुई थी। काउंटी ऑफ लॉस एंजेल्स डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एक्जामिनर ने कहा कि मौत का तरीका प्राकृतिक था।

    Hero Image
    प्रेस्ली को उनके पूर्व पति ने 12 जनवरी को बेहोशी की हालत में पाया था।

    लॉस एंजिल्स, एएफपी। गायिका और रॉक एंड रोल लीजेंड एल्विस की एकमात्र संतान लिसा मैरी प्रेस्ली की मौत वजन घटाने की सर्जरी के कारण हुई थी। चिकित्सा परीक्षकों ने कहा कि प्रेस्ली की जनवरी में 54 वर्ष की आयु में अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए जाने और अस्पताल ले जाने के बाद मृत्यु हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरिएट्रिक सर्जरी के कारण छोटी आंत में आई थी समस्या

    काउंटी ऑफ लॉस एंजेल्स डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एक्जामिनर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "उनकी मौत का कारण एक छोटी आंत की रुकावट है जो निशान ऊतक के कारण हुई है जो वर्षों पहले पिछली बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद विकसित हुई थी। मौत का तरीका प्राकृतिक है।" बता दें बेरिएट्रिक सर्जरी एक पेट-सिकुड़ने वाली बाईपास प्रक्रिया है जो अत्यधिक वजन कम करने के इच्छुक लोगों पर की जाती है।

    12 जनवरी को हुई थी मौत

    मेडिकल परीक्षक ने कहा कि प्रेस्ली को उसके पूर्व पति ने 12 जनवरी को पाया था और दोपहर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूर्व पति, डैनी केफ, कैलाबास के सेलिब्रिटी-स्टड लॉस एंजिल्स उपनगर में अपनी संपत्ति पर रहते थे। टीएमजेड ने उस समय बताया था कि पैरामेडिक्स के आने और उसे अस्पताल ले जाने तक उन्होंने सीपीआर किया, जहां उसे मरने से पहले जीवन समर्थन पर कोमा में डाल दिया गया था।

    केफ के अलावा, प्रेस्ली ने निकोलस केज, माइकल जैक्सन और अभिनेता-संगीतकार माइकल लॉकवुड से भी शादी की थी। लिसा मैरी एल्विस की इकलौती संतान थी। वह पहले एल्विस प्रेस्ली एंटरप्राइजेज को नियंत्रित करती थी, हालांकि उसने 2005 में कंपनी के अधिकांश शेयर एक निजी इक्विटी फर्म को बेच दिए थे। उन्होंने ग्रेस्कलैंड पर नियंत्रण बरकरार रखा, यह संपत्ति उनके पिता की थी और जहां वह अगस्त 1977 में बेहोश पाई गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner