Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्न स्टार से जुड़े केस खारिज करने की अपील, शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में लगाई याचिका

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:49 PM (IST)

    अमेरिका ने नए नवेले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना है। इससे पहले ट्रंप के वकीलों ने न्यूयॉर्क के जज से 34 गंभीर मामलों को खारिज करने की अपील की है। इन सभी में डोनाल्ड ट्रंप को मई में दोषी ठहराया गया था। वकीलों का कहना है कि पदभार ग्रहण करने के बाद उनके शासन करने की क्षमता बाधित होगी।

    Hero Image
    पोर्न स्टार से जुड़े केस खारिज करने की अपील (फोटो: एएफपी)

    रॉयटर्स, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार को पैसे दिए जाने से संबंधित मामले को खारिज करने का आग्रह किया है। न्यूयॉर्क राज्य के जज से ट्रंप के वकीलों ने कहा कि 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद उनके शासन करने की क्षमता बाधित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप एक पोर्न स्टार को किए गए पैसे के भुगतान को छुपाने से जुड़े 34 गंभीर मामलों में मई में दोषी ठहराया गया था। ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने पोर्न फिल्म अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल्स को 2016 के चुनाव से पहले यौन संबंध के संबंध में चुप रहने के लिए किए गए 130,000 डॉलर का भुगतान किया था।

    ट्रंप के वकीलों ने की अपील

    पोर्न अभिनेत्री ने कहा था कि ट्रंप के साथ एक दशक पहले उनके संबंध थे। हालांकि, ट्रंप ने इससे इन्कार किया था। मैनहट्टन जूरी ने ट्रंप को कोहेन को दिए इस पैसे को छुपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी का दोषी पाया।

    यह पहली बार था कि किसी पूर्व या वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी आपराधिक मामले के लिए दोषी ठहराया गया था या उस पर आरोप लगाया गया था। इसी आपराधिक मामले को खारिज करने की ट्रंप के वकीलों ने अपील की है।

    न्यायमूर्ति जुआन मर्चन से फैसले को रद करने और आरोपों को खारिज करने की अपील की गई है।

    कई साल पुराना है मामला

    आरोप के मुताबिक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात 2007 में लॉस एंजेलिस में हुई थी। इस दौरान ट्रंप ने उन्हें यौन संबंध बनाने का ऑफर दिया था। इसके बाद साल 2011 में तोहे लेक में चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान दोनों की फिर मुलाकात हुई।

    ट्रंप ने डेनिएल्स को रात के खाने के लिए होटल के कमरे में बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बने। कुछ साल बाद एक टीवी इंटरव्यू में पोर्न स्टार ने दावा किया कि उसे चुप्पी साधने के लिए धमकी दी गई थी।

    ट्रंप के बयान से खलबली

    अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण होना है। इससे पहले उनके दिए बयान ने दुनिया में खलबली मचा दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर 20 जनवरी तक गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को नहीं छोड़ा गया, तो वह मिडिल ईस्ट में तबाही ला देंगे।

    आपको बता दें पिछले साल गाजा में हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने कई इजरायली अमेरिकी को बंधक बना लिया था। हमास ने मांग की थी कि रिहाई के बदले इजरायल गाजा से पूर्ण रूप से वापस जाए और युद्ध खत्म करे।

    हालांकि इजरायल ने ये डील मानने से इंकार कर दिया था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा। कुछ दिन पहले हमास ने कुछ बंधकों की मौत की जानकारी दी थी।