'अमेरिकी सरकार में जवाबदेही की भारी कमी...', ट्रंप प्रशासन के पूर्व अधिकारी काश पटेल ने अपनी किताब में किए कई खुलासे
Kash Patel डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारी रहे भारतीय-अमेरिकी काश पटेल का कहना है कि अमेरिकी सरकार के भीतर उन लोगों में जवाबदेही की भारी कमी ...और पढ़ें

पीटीआई, वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी अटार्नी काश पटेल ने अपनी नई पुस्तक 'गवर्नमेंट गैंगस्टर' में आरोप लगाया है कि अमेरिकी सरकार में शीर्ष नौकरशाही के बीच जवाबदेही की भारी कमी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक पटेल ने किताब में लिखा है कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाईं और पद पर बने हुए हैं।
43 वर्षीय काश पटेल ने कहा कि मैंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों प्रशासनों में 16 वर्षों तक काम किया है। पटेल ने एक साक्षात्कार में ‘न्यूज एजेंसी पीटीआई’ से कहा कि इसके (पुस्तक लिखने) पीछे का उद्देश्य यह था कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों प्रशासनों में 16 वर्षों तक सरकार में रहने के बाद, मुझे यह स्पष्ट हो गया कि सरकार के भीतर पदों पर बैठे ऐसे लोगों में जवाबदेही की गंभीर कमी थी जिन्होंने कानूनों को तोड़ा था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि उन सभी उदाहरणों को लिखना चाहिए, जो मेरे सामने आए, यह उजागर करने और इस समस्या का समाधान प्रदान करने की कोशिश का एक हिस्सा था कि किस प्रकार सरकार में शीर्ष पर बैठे प्रभावशाली लोगों की गुप्त साजिशों को परास्त किया जाए, यह हमारे सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है।’’
शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के बीच सांठगांठ
एक सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि बाइडन प्रशासन और ऐसे शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के बीच सांठगांठ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडन प्रशासन इन भ्रष्ट गवर्नमेंट गैंगस्टर से भरा हुआ है। पटेल ने एक अन्य संदर्भ में कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के हितों को वैश्विक पटेल पर आगे बढ़ाते हुए अच्छा काम किया है। हालांकि, जैसा मैं देखता हूं कि उनकी ब्रिक्स संगठन में अधिक रुचि है। यह हमारे राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत को प्राथमिकत न देने का परिणाम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।