Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में कम वेतन पर नौकरी देने वाले भारतवंशी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द, टैक्स चोरी का भी लगा आरोप

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:28 PM (IST)

    न्यू जर्सी के कोलोनिया में रुमेटोलाजी प्रैक्टिस करने वाली डॉ. हर्षा साहनी का लाइसेंस स्थायी तौर पर रद कर दिया गया है। डॉक्टर ने दो भारतीय महिलाओं को कम वेतन पर नौकरी पर रखा था। उसे गलत टैक्स रिटर्न दाखिल करने के आरोपों में भी दोषी ठहराया गया है। अटॉर्नी जनरल प्लैटकिन ने कहा कि आज लाइसेंस रद करने की घोषणा के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है

    Hero Image
    भारतवंशी डॉक्टर ने भारतीय महिलाओं को नौकरी पर रखा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    वॉशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका में एक भारतवंशी चिकित्सक का मेडिकल लाइसेंस स्थायी तौर पर रद कर दिया गया। उन पर दो भारतीय महिलाओं को कम वेतन पर नौकर रखने और दुव्यर्वहार का आरोप लगाया गया था।

    न्यू जर्सी के कोलोनिया में रुमेटोलाजी प्रैक्टिस करने वाली डॉ. हर्षा साहनी को गलत टैक्स रिटर्न दाखिल करने के आरोपों में भी दोषी ठहराया गया है। साहनी को सितंबर 2023 से चिकित्सा अभ्यास से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि राज्य ने उनकी आपराधिक याचिका के मद्देनजर उनका लाइसेंस रद करने के लिए एक प्रशासनिक कार्रवाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ितों के शोषण का आरोप

    • अटॉर्नी जनरल प्लैटकिन ने कहा कि आज लाइसेंस रद करने की घोषणा के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है। एक चिकित्सक ने देखभाल और करुणा को बनाए रखने की शपथ ली थी, जबकि उसने अपने वित्तीय लाभ के लिए कमजोर पीडि़तों का शोषण किया।
    • चिकित्सा पेशे में इस तरह के आपराधिक आचरण और मानवता के प्रति घोर उपेक्षा के लिए कोई जगह नहीं है। उपभोक्ता मामलों के प्रभाग के निदेशक कैरी फैस ने कहा, 'डॉ. साहनी ने जिन महिलाओं को अवैध रूप से आश्रय दिया था, उनके साथ किए गए व्यवहार ने चिकित्सा पेशे के सबसे बुनियादी नियमों का उल्लंघन किया।'

    बॉस पर चाकू से हमला

    अभी कुछ दिन पहले अमेरिका में एक कंपनी के कर्मचारी द्वारा अपने ही बॉस पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था। एंडरसन एक्सप्रेस इंक के अध्यक्ष पर ऑफिस की मीटिंग के दौरान हमला कर दिया गया था। हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

    इस घटना के पीछे का मकसद पता लगाने के लिए आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल खंगाले जा रहे हैं। कंपनी ने इस घटना पर हैरानी जताई थी।

    यह भी पढ़ें: H-1B वीजा पर चल रहे बवाल के बीच अमेरिका का बड़ा कदम, भारतीयों को दी ये खास राहत