Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में मानवरहित विमानों के कलपुर्जे बनाएगी अमेरिकी कंपनी, भारत फोर्ज लिमिटेड के साथ हुई साझेदारी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 07:02 PM (IST)

    India-US Relations जनरल एटामिक्स ने की भारत फोर्ज लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है इससे भारत और अमेरिका के बीच विमान रखरखाव के अलावा छोटे मानवरहित विमान की प्रौद्योगिकी संबंधी परियोजना को चलाने में सहायता मिलेगी।

    Hero Image
    इस साझेदारी से भारत में मानवरहित विमान उद्योग को गति मिलेगी।

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका की शीर्ष ड्रोन निर्माता कंपनी जनरल एटामिक्स भारत में मानवरहित विमानों के लैंडिंग उपकरणों और कलपुर्जों का निर्माण करेगी। इसके लिए उसने भारतीय कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस कदम से भारत में अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण के लिए विनिर्माण तंत्र विकसित करने में मदद मिलेगी। जनरल एटामिक्स की सहायक सैन डिएगो स्थित जनरल एटामिक्स एयरोनाटिकल सिस्टम (जीए-एएसआइ) ने कहा कि भारत फोर्ज लिमिटेड के साथ साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण में सहायक होगी। इससे भारत में मानवरहित विमान उद्योग को गति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साझेदारी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में करेगी मदद 

    जनरल एटामिक्स ग्लोबल कारपोरेशन के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल ने कहा, 'जीए-एएसआइ मानवरहित विमानों के कलपुर्जों के निर्माण की दिशा में भारत फोर्ज के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।' जबकि भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि एयरोस्पेस एक 'गहन प्रौद्योगिकी' क्षेत्र है, जो उत्पाद की शुद्धता, विश्वसनीयता और उसके दोषरहित होने पर निर्भर करता है।

    Video: S Jaishankar ने US में ऐसा क्या कहा कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी | India US Relations

    उन्होंने कहा कि हमारी एयरोस्पेस विकास रणनीति के हिस्से के रूप में जीए-एएसआइ के साथ हमारी साझेदारी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की हमारी कोशिशों को आगे बढ़ाने का प्रमाण है।

    यह भी पढ़ें- Fact Check : मुस्लिम शख्स को पीटती महिला के वीडियो का फिल्म पठान से कोई लेना-देना नहीं, वायरल दावा गलत

    भारतीय सेना को मिलेंगे कई घातक हथियार, थिएटर कमांड के गठन की तैयारी तेज

    comedy show banner
    comedy show banner