ट्रंप की अब Gold पर टेढ़ी नजर, अचानक दुनियाभर में रखा सोना क्यों मंगवाने लगे हैं अमेरिकी बैंक?
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद अब सोने पर आयात लगा सकते हैं। इसी को देखते हुए अमेरिकी बैंक दुनियाभर में रखे सोने को वापस मंगवा रहे हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड में दुनियाभर का करीब 22 लाख करोड़ रुपये का सोना जमा है वहां से भी अमेरिकी बैंक अपना सोना वापस मंगवाने में लग गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में सभी देशों के लिए जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोक टैरिफ) लगाया है। अब ट्रंप कोई नया आदेश ला सकते हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है। नए आदेश के तहत ट्रंप सोने पर भी आयात शुल्क बढ़ा सकते हैं।
दरअसल, सोने पर आयात लगाने की आशंका बढ़ रही है और इस वजह से अमेरिकी बैंक दुनियाभर में रखा सोना वापस मंगवा रहे हैं। लंदन की थ्रेड नीडल स्ट्रीट के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है।
बैंक ऑफ इंग्लैंड से वापस न्यूनॉर्क जा रहा सोना
बैंक ऑफ इंग्लैंड की तिजोरियों में करीब 22 लाख करोड़ रुपये का सोना जमा है और दुनियाभर के केंद्रीय बैंक और बड़े-बड़े कारोबारी यहां अपना सोना जमा करवाते हैं। लेकिन अमेरिकी बैंक अपना सोना निकालकर वापस न्यूयॉर्क मंगवा रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में ध्यान दें तो अनुमानित तौर पर 8 हजार सोने की छड़ें न्यूयॉर्क ले जाई गई है, जो बैंक ऑफ इंग्लैंड के कुल स्टॉक का 2 प्रतिशत है। बैंक ऑफ इंग्लैंड के डिप्टी गवर्नर सर डेव रामस्डेन ने कहा, हमने मांग में वृ्द्धि देखी है, क्योंकि कारोबारी लंदन और न्यूयॉर्क के बीच कीमतों में अंतर का फायदा उठाना चाहते हैं।
सोने की कीमतों का भारतीय कारोबार में क्या पड़ रहा असर
- देश में जेम्स एंड ज्वेलरी का निर्यात घटा
- जनवरी में जेम्स एंड ज्वेलरी निर्यात 19,302 करोड़ रुपये रहा
- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते अनिश्चितता है- कामा ज्वेलरी के एमडी
- गोल्ड कंपनियों की आय घटी, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
- मार्जिन पर सोने की लीजिंग दरें 1 माह में हुई दोगुनी
- अमेरिकी बैंक ने देश से भी निकाला सोना
- भारत में बुलियन बैंकों द्वारा आयातित सोना रखने वाली प्रमुख भारतीय शहरों की तिजोरियां खाली हैं
- सोनको गोल्ड ने कमजोर मार्जिन की जानकारी दी
देश में बीते माह सोने का आयात 41% बढ़ा
- देश में बीते माह सोने का आयात सालाना आधार पर 41% बढ़कर 2300 करोड़ का रहा।
- चालू वित्त में अप्रैल-जनवरी के दौरान आयात 32% बढ़कर 4.34 लाख करोड़ रुपए हो गया।
- घरेलू बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने की औसत कीमत रिकॉर्ड स्तर से 744 रुपए घटकर 85,254 रु/ 10 ग्राम रही।
- आईबीजेए के मुताबिक यह 14 फरवरी को 85,998 पर थी।
- यूएस में बढ़ती महंगाई, रेट कट की उम्मीद से भी गोल्ड में तेजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।