Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 172 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन में हादसे से डेनवर एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 14 Mar 2025 08:04 AM (IST)

    American Airlines plane Fire अमेरिका में बड़ा हादसा देखने को मिला। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान में आग लग गई। अमेरिकन एयरलाइंस के इस विमान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इसमें सवार 172 यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला गया और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग लगने के बाद दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।

    Hero Image
    American Airlines plane Fire अमेरिका के प्लेन में लगी आग। (@allenanalysis/X)

    एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। इसमें सवार 172 यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला गया।

    डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट C38 पर खड़े विमान में लगी और टरमैक के ऊपर घना काला धुआं उठने लगा। 

    कोई हताहत नहीं

    हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।इस बीच, संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 को डायवर्ट कर दिया गया और गुरुवार शाम को डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    172 यात्री थे सवार

    डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DEN) पर सुरक्षित रूप से उतरने और गेट तक टैक्सी करने के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 में इंजन से संबंधित समस्या आई। 172 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया। 

    फॉक्स31 ने अमेरिकन एयरलाइंस के बयान के हवाले से कहा, "हम अपने चालक दल के सदस्यों, डीईएन टीम और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को विमान में सवार सभी लोगों और जमीन पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं।"

    विमान को किया गया था डायवर्ट

    फ्लाइट ने कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, लेकिन उसे डीआईए की ओर मोड़ दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि उड़ान के लिए इस्तेमाल किया गया विमान बोइंग 737-800 था।

    सीबीएस न्यूज द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर में विमान के पंख पर खड़े यात्रियों को दिखाया गया है, जबकि विमान के चारों ओर धुआं फैला हुआ है।