Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Vaccine: अमेरिका में स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाएगी कोविड वैक्सीन, ये है वजह

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:11 AM (IST)

    अमेरिका में गर्भवती महिलाओं और स्वस्थ बच्चों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इसकी घोषणा अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने की। कैनेडी जूनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज से स्वस्थ बच्चों और स्वस्थ गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    अमेरिका में स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाएगी कोविड वैक्सीन (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वाशिंगटन। दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं। कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका वैक्सीन है, जिसके दो टीके लगाए जाते हैं। वहीं, अब अमेरिका में गर्भवती महिलाओं और स्वस्थ बच्चों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इसकी घोषणा अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वस्थ बच्चों और स्वस्थ गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी

    कैनेडी कोरोना टीकों के कट्टर आलोचक रहे हैं। कैनेडी जूनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज से, स्वस्थ बच्चों और स्वस्थ गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

    कैनेडी, एफडीए आयुक्त मार्टी मकेरी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के निदेशक जय भट्टाचार्य ने एक वीडियो में कहा कि इन टीकों को रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम से हटा दिया गया है।

    बता दें कि परंपरागत रूप से, टीकाकरण प्रथाओं के लिए सी.डी.सी. की सलाहकार समिति की बैठक होती है और सी.डी.सी. के निदेशक द्वारा अंतिम निर्णय लिए जाने से पहले टीकाकरण कार्यक्रम में परिवर्तन या किसे टीका लगवाना चाहिए, इस पर सिफारिशों पर मतदान होता है। हालांकि समिति ने इन परिवर्तनों पर मतदान नहीं किया है।

    बूस्टर डोज को लेकर लिया जा सकता है निर्णय

    वहीं, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है वहां केवल बूस्टर डोज ही दी जाती है। अमेरिकी सरकार ने कहा कि यह कदम बेहत महत्वपूर्ण है। अब अमेरिका में भी यूरोपीय देशों की तरह ही वार्षिक बूस्टर डोज दी जाएगी।

    comedy show banner