Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के पास परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करेगा अमेरिका, ट्रंप ने दिया आदेश; बढ़ेगा तनाव

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:14 AM (IST)

    अमेरिका रूस के पास परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के निकटवर्ती क्षेत्रों में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में ट्रंप ने यह कदम उठाया है। मेदवेदेव ने ट्रंप को याद दिलाया कि रूस के पास सोवियत संघ के समय से परमाणु हमले की क्षमता है।

    Hero Image
    रूस के पास परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करेगा अमेरिका (फाइल फोटो)

     रॉयटर, टोरंटो। अमेरिका रूस के पास परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के निकटवर्ती क्षेत्रों में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में ट्रंप ने यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने पूर्व रूसी राष्ट्रपति के बयानों को बेहद भड़काऊ बताया

    ट्रंप ने मेदवेदेव के बयानों को बेहद भड़काऊ बताया। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है, क्योंकि हो सकता है कि ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान कुछ और हों। शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, और अक्सर अनपेक्षित परिणाम दे सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि यह उन उदाहरणों में से एक नहीं होगा।

    कहने का मतलब था कि भड़काऊ बयान के बाद भड़काऊ कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि ट्रंप और मेदवेदेव ने हाल के दिनों में एक-दूसरे पर तंज कसे थे।

    ट्रंप ने अल्टीमेटम दिया था

    ट्रंप ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि रूस के पास यूक्रेन में युद्ध विराम पर सहमत होने के लिए ''आज से 10 दिन'' हैं, अन्यथा उसे और उसके तेल खरीदारों को टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके जवाब में जो रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने ट्रंप के बयान की खिल्ली उड़ाते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेल रहे हैं।

    हर नया अल्टीमेटम एक खतरा है- मेदवेदेव

    मेदवेदेव ने ट्रंप को याद दिलाया कि रूस के पास सोवियत संघ के समय से परमाणु हमले की क्षमता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को दो बातें याद रखनी चाहिए। पहला, रूस इजरायल या ईरान नहीं है। दूसरा, हर नया अल्टीमेटम एक खतरा है और युद्ध की ओर एक कदम है।