US News: सेना के शीर्ष पदों में कटौती करेगा अमेरिका, ट्रंप प्रशासन के फैसले की खूब हो रही आलोचना
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से सरकारी खर्चों में कटौती के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब देश की सेना के शीर्ष पदों में कटौती का आदेश दिया गया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इससे कार्यकुशलता बढ़ेगी जबकि आलोचकों को चिंता है कि इससे सेना का राजनीतिकरण हो सकता है। मेरिकी सेना में करीब 800 जनरल हैं।
एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से सरकारी खर्चों में कटौती के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब देश की सेना के शीर्ष पदों में कटौती का आदेश दिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोमवार को सेना को चार-स्टार जनरलों के पदों में 20 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया।
सेना का राजनीतिकरण हो सकता है
ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इससे कार्यकुशलता बढ़ेगी, जबकि आलोचकों को चिंता है कि इससे सेना का राजनीतिकरण हो सकता है। बता दें कि गत जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद तमाम सरकारी विभागों और एजेंसियों में कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कटौती की गई है।
रक्षा मंत्री हेगसेथ ने नेशनल गार्ड को भी अपने शीर्ष पदों में 20 प्रतिशत की कटौती का निर्देश दिया और सेना को अपने बल में जनरल और फ्लैग अधिकारी के पदों में अतिरिक्त दस प्रतिशत की कटौती करने को कहा है, जिसमें एक-स्टार या उससे ऊपर के या नौसेना के समकक्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
पहले भी की गई कटौती
यह कटौती राष्ट्रपति ट्रंप या हेगसेथ द्वारा जनवरी से अब तक बर्खास्त किए गए ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर समेत छह से अधिक शीर्ष जनरल अधिकारियों के अतिरिक्त है। उन्होंरे चार-स्टार अधिकारी के तौर पर सेवारत दो महिलाओं को भी सेना से निकाल दिया था।
अमेरिकी सेना में 800 जनरल
अमेरिकी सेना में करीब 800 जनरल हैं, जिनमें से केवल 44 ही चार-स्टार जनरल या फ्लैग अधिकारी हैं। थल सेना में सबसे ज्यादा 219 जनरल हैं, जिनमें आठ चार-स्टार जनरल शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।