Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एच-1बी वीजा में धोखाधड़ी रोकने को प्रणाली में बदलाव करेगा अमेरिका, लाभार्थी केंद्रित चयन प्रक्रिया समेत अपनाएं जाएंगे कई उपाय

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:58 PM (IST)

    अमेरिका ने धोखाधड़ी की आशंका दूर करने के लिए एच-1बी वीजा की वार्षिक लाटरी प्रणाली में बदलाव की घोषणा की है। लाभार्थी केंद्रित चयन प्रक्रिया समेत कई उपायों के जरिये वीजा प्रणाली की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। एच-1बी वीजा भारतीय आइटी पेशवरों में काफी लोकप्रिय है।इससे पहले अमेरकी ने एच-1बी वीजा के लिए घरेलू नवीनीकरण की सुविधा देते हुए 29 जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

    Hero Image
    अमेरकी ने एच-1बी वीजा के लिए करेगा बदलाव (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका ने धोखाधड़ी की आशंका दूर करने के लिए एच-1बी वीजा की वार्षिक लाटरी प्रणाली में बदलाव की घोषणा की है। लाभार्थी केंद्रित चयन प्रक्रिया समेत कई उपायों के जरिये वीजा प्रणाली की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। एच-1बी वीजा भारतीय आइटी पेशवरों में काफी लोकप्रिय है। वित्तीय वर्ष 2025 के लिए एच-1बी वीजा आवेदन प्रक्रिया छह मार्च से शुरू होगी, जो 22 मार्च तक चलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले अमेरकी ने एच-1बी वीजा के लिए घरेलू नवीनीकरण की सुविधा देते हुए 29 जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जिसके जरिये अमेरिकी कंपनियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित विदेशी कर्मियों की नियुक्ति का अधिकार मिलता है। इसमें भारतीय और चीनी पेशेवरों की विशेष मांग रहती है। 

    'लाभार्थी केंद्रित चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी'

    अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) ने मंगलवार को घोषणा की कि नई प्रणाली के तहत पंजीकरण के दौरान लाभार्थी केंद्रित चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे पहले कुछ लोगों द्वारा कई आवेदनों के जरिये लाभ लेने की कोशिश की जाती रही है। अब यदि कोई आवेदक विभिन्न कंपनियों में कई आवेदन करता है तो उसे अभ्यर्थी के पासपोर्ट नंबर के आधार पर एक आवेदन गिना जाएगा। पंजीकरण प्रणाली में गे¨मग को रोककर अभ्यर्थी के हितों की सुरक्षा की जाएगी, चाहे उसने जितने आवेदन किए हों।

    एच-1बी वीजा प्रक्रिया को पूरी तरह बना रहे इलेक्ट्रानिक

    यूएससीआइएस ने कहा कि नए नियमों का उद्देश्य प्रणाली की अखंडता को मजबूत कर धोखाधड़ी की आशंका को दूर करना है। यूएससीआइएस के निदेशक यूआर एम जड्डू ने कहा कि हम सदैव सिस्टम में सुधार कर किसी भी खामी को रोकने के प्रयास में रहते हैं। हम पंजीकरण से लेकर विदेश विभाग की मंजूरी तक एच-1बी वीजा प्रक्रिया को पूरी तरह इलेक्ट्रानिक बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Imran Khan: चुनाव से पहले मुश्किलों में घिरे इमरान खान, सिफर मामले के बाद अब इस केस में हुई जेल; राजनीतिक करियर पर मंडराया संकट