Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा के अभियान का स्वागत किया

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 01:41 PM (IST)

    एक कांग्रेस कमेटी के समक्ष बयान जारी करने से पहले पर्यावरण परिवर्तन पर विशेष दूत के वरिष्ठ सलाहकार जोनाथन परशिंग सांसदों से कहा कि हम भारत को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा अभियान को आगे बढ़ाने के अथक प्रयासों का स्वागत करते हैं।

    Hero Image
    अप्रैल में दोनों देशों ने 'अमेरिका-भारत पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी' पर किए थे दस्तखत

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद भारत में स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को युद्धस्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों का स्वागत किया है।

    एक कांग्रेस कमेटी के समक्ष बयान जारी करने से पहले पर्यावरण परिवर्तन पर विशेष दूत के वरिष्ठ सलाहकार जोनाथन परशिंग ने अमेरिका और भारत मौसम के मामले में प्रतिबद्ध साझीदार हैं। परशिंग ने सांसदों से कहा कि हम भारत को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा अभियान को आगे बढ़ाने के अथक प्रयासों का स्वागत करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि विगत अप्रैल में दोनों सरकारों ने 'अमेरिका-भारत पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी' पर दस्तखत किए थे। इसी साझेदारी में दोनों पक्षों ने स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों और पर्यावरण कार्रवाई को लेकर 2030 के एजेंडे की पहचान की थी। उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस नियामक और बाजार की स्थितियों में सहयोग बढ़ाना है। ताकि भारत के 450 जीडब्ल्यू परिवर्तनीय ऊर्जा को हासिल करने का भारत का लक्ष्य होगा। अगर यह लक्ष्य हासिल होता है तो भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा के साथ ही जीएचजी उत्सर्जन भी उपलब्ध होगा।

    भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कैलिफोर्निया से लडेंगी चुनाव

    एक भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर और व्यवसायी ने एलान किया है कि वह कैलिफोर्निया से संसदीय चुनाव लड़ेंगे। वो कैलिफोर्निया के एक कांग्रेस सीट वाले जिले से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। इनका नाम श्रिना कुरानी है जिनका जन्म रिवरसाइड में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था। श्रिना कुरानी नवंबर 2022 में मध्यावधि चुनाव के लिए 15-अवधि के रिपब्लिकन अवलंबी केन कैल्वर्ट को चुनौती देने वाली हैं।

    कुरानी ने कहा, 'मैं सीए-42 में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ने वाली हूं। यह तथ्य आधारित समाधान और साहसिक कार्रवाई का समय है।' उन्होंने आगे कहा, 'एक पहली पीढ़ी के अमेरिकी के रूप में, मेरे परिवार ने यहीं रिवरसाइड में एक सफल पूल आपूर्ति व्यवसाय बनाने के लिए एक साथ काम किया।'