Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump: 'अमेरिका टी-शर्ट नहीं, टैंक बनाना चाहता है', टैरिफ वार के बीच ट्रंप का बड़ा बयान

    Updated: Mon, 26 May 2025 06:11 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ी टिप्पणी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका में टैंक और सैन्य सामान बनाना चाहते हैं। वह टी-शर्ट बनाने के लिए नहीं आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 29 अप्रैल को वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट की टिप्पणी से सहमत हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, न्यू जर्सी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल के दिनों में सख्त टैरिफ नीति की घोषणा की है। उनकी इस नीति के बाद कई देशों के साथ व्यापार पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। इससे पहले उन्होंने एप्पल को भी धमकी देते हुए कहा कि यदि आप आईफोन का निर्माण भारत से बाहर करते हैं तो आपको 25 प्रतिशत का आयात शुल्क देना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ पर एक नया बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी टैरिफ नीति का उद्देश्य टैंकों और प्रौद्योगिकी उत्पादों के घरेलु निर्माण को बढ़ावा देना है। ट्रंप ने कहा कि हम टैंक बनाना चाहते हैं, टी-शर्ट नहीं।

    वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट की टिप्पणी पर जताई सहमति

    दरअसल, न्यू जर्सी में एयरफोर्स वन विमान में सवार होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 29 अप्रैल को वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट की टिप्पणी से सहमत हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को अनिवार्य रूप से उभरते हुए कपड़ा उद्योग की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, इस टिप्पणी की राष्ट्रीय कपड़ा संगठन परिषद ने आलोचना की थी।

    जानिए ट्रंप ने क्या कहा?

    अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम स्नीकर्स और टी-शर्ट नहीं बनाना चाहते। हम सैन्य उपकरण बनाना चाहते हैं। हम बड़ी चीजें बनाना चाहते हैं। हम कंप्यूटर के साथ एआई का काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं टी-शर्ट बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं मोजे बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। हम अन्य स्थानों पर यह काम बहुत अच्छे से कर सकते हैं। हम चिप्स, कंप्यूटर और कई अन्य चीजें, टैंक और जहाज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

    ट्रंप के टैरिफ वाले एलान ने विश्व बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है

    उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले ने विश्व बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। इस बीच गत शुक्रवार को ट्रंप ने एक बार फिर 1 जून से यूरोपीय संघ के सामानों पर 50% टैरिफ लगाने का दबाव बनाया और एप्पल को चेतावनी दी कि वे अमेरिकी आयातित आईफोन पर 25% शुल्क लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत-पाक के बीच 'कूदा' अमेरिका, तेज की मध्यस्थता की कोशिश; UAE और इजरायल ने किसका समर्थन किया?

    यह भी पढ़ें: फ्रांस पहुंचा सातवां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, रविशंकर प्रसाद की अगवाई में छह देशों में जाएंगे नेता