Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US-India Relation : अमेरिका ने कोरोना संकट में निभाया साथ, भारत को अब तक कुल 50 करोड़ डालर की सहायता सामग्री भेजी

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 May 2021 05:00 PM (IST)

    अमेरिका ने कोरोना संकट में भारत का साथ निभाया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिकी सरकार ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका ने भारत को अब तक कुल 50 करोड़ डालर की सहायता सामग्री भेजी। फाइल फोटो।

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी की अप्रत्याशित दूसरी लहर के दौरान लगातार पैदा हो रही जरूरतों को लेकर भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिकी सरकार ने अब तक 10 करोड़ डालर (करीब 7,34,29,50,000 रुपये) मूल्य की सहायता सामग्री दी है। इसके अलावा, निजी क्षेत्र ने भी 40 करोड़ डालर (करीब 29,36,16,00,000 रुपये) मूल्य की अतिरिक्त सहायता सामग्री दान की है। यानी भारत को कुल 50 करोड़ डालर (करीब 36,69,70,00,000 रुपये) की सहायता सामग्री भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने भारत को सहायता देने के लिए प्रतिबद्धता जताई

    उन्होंने कहा कि हम भारतीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर हैं ताकि मौजूदा संकट में लगातार पैदा हो रही जरूरतों को पूरा किया जाए। इससे पहले वरिष्ठ सीनेटर मार्क वार्नर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से बात की और भारत को सहायता देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि भारत इस वक्त कोविड-19 महामारी का केंद्र बना हुआ है। सुबह मैंने भारतीय राजदूत से बात की और महामारी को फैलने से रोकने में भारतीयों की मदद का संकल्प जताया। मैं इस मुद्दे पर बाइडन प्रशासन के साथ लगातार काम करूंगा। वार्नर सीनेट की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। संधू ने ट्वीट किया कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत के प्रति आपके मजबूत समर्थन के लिए शुक्रिया। अमेरिकी सांसद एंडी लेविन ने भी कहा कि भारत के लिए अभी और काम करने की आवश्यकता है।

    रेमडेसिविर की 78,000 से अधिक खुराकों की चौथी खेप भारत पहुंची

    इस बीच, गिलियड साइंसेज से रेमडेसिविर की 78,000 से अधिक खुराकों की चौथी खेप भारत पहुंच गई। भारत में कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे चार लाख मामलों का जिक्र करते हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि वह बाइडन प्रशासन पर जरूरी संसाधन की मदद के लिए जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलना हमारे लिए खतरा है।

    1,500 आक्सीजन सिलेंडर, 550 सचल आक्सीजन सिलेंडर भेजा

    प्राइस के अनुसार, भारत के लिए अब तक यूएसएड ने आवश्यक चिकित्सकीय राहत सामग्री के साथ छह दिन में छह विमान भेजे हैं। राहत सामग्री में रेमडेसिविर दवाइयां, करीब 1,500 आक्सीजन सिलेंडर, 550 सचल आक्सीजन सिलेंडर,10 लाख रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट, करीब 25 लाख एन 95 मास्क, बड़े पैमाने पर तैनात होने वाली आक्सीजन सांद्रक प्रणाली और पल्स आक्सीमीटर शामिल हैं। इस बीच, पेंटागन के प्रवक्ता पीटर ह्यूजेस ने बताया कि डिफेंस लॉजिस्टिक्स एजेंसी वर्तमान में ट्राविस वायुसेना अड्डे पर 159 आक्सीजन सांद्रक बना रही है जिन्हें सोमवार को विमान से भारत भेजा जाएगा।