'अमेरिका बजट का बड़ा हिस्सा युद्ध पर खर्च करता है... यह शर्मनाक है', बेन एंड जेरी के को-फाउंडर ने उठाए सवाल; हुए गिरफ्तार
बेन एंड जेरी आइसक्रीम कंपनी के सह-संस्थापक कोहेन ने कहा कि वे सिर्फ अपनी नहीं बल्कि लाखों अमेरिकियों की भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं जो गाजा में हो रही मौतों से व्यथित हैं। उनका मानना है कि अमेरिका जो कर रहा है वह नैतिक रूप से और इंसानियत के लिहाज से गलत है। बेन कोहेन पहले भी इजरायली नीतियों की आलोचना कर चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेन एंड जेरी आइसक्रीम कंपनी के सह-संस्थापक और लंबे समय से एक्टिविस्ट रहे 74 वर्षीय बेन कोहेन को अमेरिका की एक सीनेट सुनवाई से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने गाजा में जारी हिंसा और अमेरिका की सैन्य सहायता के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
कोहेन ने गुस्से में कहा, "कांग्रेस बच्चों को मारने के लिए बमों का भुगतान करती है, जबकि गरीबों के लिए मेडिकेड जैसी स्वास्थ्य योजनाओं में कटौती की जा रही है।" इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिका इजरायल को पहुंचा रहा सैन्य सहायता
कोहेन ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि अमेरिका अपने घरेलू सामाजिक कार्यक्रमों में कटौती कर रहा है, लेकिन इजरायल को 20 अरब डॉलर की सैन्य सहायता दे रहा है।
I told Congress they're killing poor kids in Gaza by buying bombs, and they're paying for it by kicking poor kids off Medicaid in the US. This was the authorities' response. pic.twitter.com/uOf7xrzzWM
— Ben Cohen (@YoBenCohen) May 14, 2025
कोहेन ने रिहा होने के बाद कहा, "यह शर्मनाक है कि अमेरिका अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा युद्ध पर खर्च करता है। अगर यही पैसा दुनिया भर में जिंदगियां बेहतर करने में लगाया जाए तो शायद झगड़े कम हों।"
मैं अकेला नहीं, लाखों की आवाज हूं- कोहेन
कोहेन ने कहा कि वे सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि लाखों अमेरिकियों की भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं जो गाजा में हो रही मौतों से व्यथित हैं। उनका मानना है कि अमेरिका जो कर रहा है, वह नैतिक रूप से और इंसानियत के लिहाज से गलत है। उन्होंने कहा, "यह हमारे देश की आत्मा पर चोट है। निर्दोषों की हत्या में भागीदारी करना हमारी इंसानियत के खिलाफ है।"
उन्होंने यह भी कहा कि एक छोटे बच्चे को अगर कोई समस्या होती है, तो उसे सिखाया जाता है कि हिंसा नहीं, बातचीत का सहारा लो। फिर देश एक-दूसरे के साथ ऐसा क्यों नहीं कर सकते? उनका कहना था कि युद्ध कोई समाधान नहीं है।
बेन कोहेन पहले भी इजरायली नीतियों की आलोचना कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने AIPC (प्रो-इजरायल लॉबी) के विरोध में एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें कई प्रमुख यहूदी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था।
इजरायल-गाजा युद्ध
अक्टूबर 2023 में हमास ने इजरायली लोगों पर हमला किया था, जिसमें 1218 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके जवाब में इजरायल द्वारा गाजा में जवाबी हमलों में अब तक 52,928 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं। यह आंकड़ा हमास द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय का है, जिसे संयुक्त राष्ट्र भी विश्वसनीय मानता है।
गाजा में भूखमरी
संयुक्त राष्ट्र के एक खाद्य सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में सभी लोग खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं और 22% जनसंख्या मानवीय 'आपदा' के कगार पर है। इजरायल द्वारा दो महीने से अधिक समय तक मानवीय सहायता पर रोक लगने के कारण यह हालात बने हैं।
कोहेन ने अमेरिकी सीनेटरों से अपील की कि वे इजरायल पर दबाव बनाएं ताकि वहां फंसे बच्चों तक खाना पहुंच सके। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि नैतिक ज़िम्मेदारी का सवाल है।"
कनाडा में नई सरकार बनते ही जनता को तोहफा, इनकम टैक्स में 14 फीसदी कटौती का एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।