America: अमेरिका में भारतवंशी के नाम पर खोला जाएगा स्कूल, इस वजह से लिया गया फैसला
अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भारतवंशी सोनल भूचर के नाम पर रखा गया है। सोमवार को एक आधिकारिक समारोह में औपचारिक रूप से सोनल भूचर की स्मृति में स्कूल को समर्पित किया गया। मुंबई से नाता रखने वाली सोनल कैंसर से पीडि़त थी। उनका साल 2019 में निधन हो गया। सोनल फोर्ट बेंड आइएसडी बोर्ड के लिए काम कर रही थीं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भारतवंशी सोनल भूचर के नाम पर रखा गया है। सोमवार को एक आधिकारिक समारोह में औपचारिक रूप से सोनल भूचर की स्मृति में स्कूल को समर्पित किया गया। मुंबई से नाता रखने वाली सोनल कैंसर से पीडि़त थी। उनका साल 2019 में निधन हो गया।
आने वाली पीढ़ियां शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद रख सकें इसके लिए फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्टि्रक्ट बोर्ड आफ ट्रस्टी (एफबीआइएसडी) ने सर्वसम्मति से एक नए प्राथमिक स्कूल का नाम सोनल के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दी।
फोर्ट बेंड आइएसडी बोर्ड के लिए काम कर रही थीं सोनल
सोनल फिजियोथेरेपिस्ट थीं और उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से फिजिकल थेरेपी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। साल 1984 में पति सुबोध भूचर के साथ वह ह्यूस्टन आ गईं थी। सोनल अमेरिका में बाल अधिकारों के लिए लड़ती थीं। सोनल छह साल के लिए फोर्ट बेंड आइएसडी बोर्ड आफ ट्रस्टी के लिए चुनी गईं थी और दो साल तक उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।