अमेरिका ने कहा- पीएम मोदी करें रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत, हम देंगे साथ
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अभी भी समय है। युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का हम समर्थन करेंगे।

वाशिंगटन, एजेंसी। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को समाप्त करने के लिए अमेरिका ने पीएम मोदी की कोशिश का स्वागत किया है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी हर उस प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त हो सकती है।
जब उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास युद्ध रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मनाने के लिए अभी भी समय है। इस सवाल के जवाब में जॉन किर्बी ने कहा, 'मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अभी भी समय है। युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का हम समर्थन करेंगे।'
पीएम मोदी बोले चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं
कुछ दिनों पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि 'आज युद्ध का युग नहीं है।'
युद्ध के लिए पुतीन जिम्मेदार: जॉन किर्बी
इस बीच किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ''यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए एकमात्र व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन है और वह इसे कभी भी रोक सकते हैं।' किर्बी ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रति जो बाइडन ने भी दर्जनों बार युद्ध को समाप्त होने की बात पर जोर डाला है। यह युद्ध जल्द से जल्द समाप्त होना चाहिए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।