Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के आंतरिक मुद्दे में हस्तक्षेप करने से बाज नहीं आ रहा अमेरिका, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्यो बोल गए अमेरिकी अधिकारी?

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब सवाल पूछे गए कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की क्या सोच है तो उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने अमेरिका इस मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, वॉशिंगटन। CM Kejriwal Arrest। आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर देश से लेकर दुनिया तक में सुर्खियों बटोर रही है। वहीं, इस मामले पर अमेरिका भी दखलअंदाजी कर रहा है। हाल ही में अमेरिका ने सीएम की गिरफ्तार को लेकर बयान दिया था। अमेरिका ने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब सवाल पूछे गए कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की क्या सोच है तो उन्होंने इसका जवाब दिया।

    उन्होंने अमेरिका इस मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। वहीं, जब उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि सरकार ने उनके कुछ बैंक अकाउंट फ्रीज कर दी है तो उसपर उन्होंने कहा कि  हम चाहते हैं कि इस मुद्दे की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जांच हो।

    भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारी को किया तलब

    इससे पहले अमेरिका द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने और देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर विदेश मंत्रालय ने  अमेरिका की कार्यवाहक मिशन उपप्रमुख ग्लोरिया बेर्बेना को तलब किया था। उनसे 40 मिनट तक पूछताछ की गई थी।

    भारत सरकार ने कहा कि कूटनीति में राज्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे दूसरों की संप्रभुता और आंतरिक मामलों का सम्मान करें। अमेरिका के अलावा जर्मनी ने भी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी की थी।

    सीएम केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें

    बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने गिरफ्तारी को चुनौती देने और ईडी रिमांड के विरुद्ध अरविंद केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर दो अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें: 'आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें', केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब