UNHRC से अलग हुआ अमेरिका, ट्रंप बोले- मिशन से भटक गई एजेंसी; अर्जेंटीना ने भी WHO से किया किनारा
ट्रंप ने मंगलवार को अपने प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में अमेरिका की भागीदारी की समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अपने देश को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से अलग कर लिया है। इजरायल और अमेरिका ने यूएनएचआरसी पर इजराइल को गलत तरीके से निशाना बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है।
पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से अलग कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए और फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए इस एजेंसी को भविष्य में सहायता राशि जारी करने पर भी रोक लगा दी है।
ट्रंप ने मंगलवार को अपने प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में अमेरिका की भागीदारी की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।
मिशन से भटकने का आरोप
कार्यकारी आदेश में कहा गया, 'अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भविष्य के वैश्विक संघर्षों को रोकने और अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्थापना में मदद की थी। लेकिन संयुक्त राष्ट्र की कुछ एजेंसियां और इकाई इस मिशन से भटक गए हैं। वे अमेरिका के हितों के विपरीत कार्य कर हमारे सहयोगियों को निशाना बना रहे हैं और यहूदी विरोधी प्रचार कर रहे हैं।'
इजरायल और अमेरिका ने यूएनएचआरसी पर इजरायल को गलत तरीके से निशाना बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। इन दोनों देशों ने 2019 में यूनेस्को से खुद को अलग कर लिया था और इजरायल ने एजेंसी की आलोचना करते हुए कहा था कि यह उसके देश की सीमाओं के भीतर यहूदी इतिहास को खत्म कर रही है।
WHO से अलग हुआ अर्जेंटीना
- वहीं अर्जेंटीना ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग होने का फैसला कर लिया है। पिछले महीने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से अमेरिका को बाहर करने का फैसला किया था। अमेरिका के बाद अर्जेंटीना ने भी ये एलान कर दिया है।
- अर्जेंटीना राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ हमारे स्वास्थ्य मुद्दों, खासतौर पर कोरोना से निपटने को लेकर मतभेद हैं। अर्जेंटीना ने आरोप लगाया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सही तरीके से काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें: गाजा पर कब्जे की बात कहकर फंसे ट्रंप! सऊदी अरब से लेकर मिस्त्र तक ने किया विरोध; विपक्ष बोला- ये पागलपन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।