'200 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा...', अब इन देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी; जानिए क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस व अन्य ईयू देशों से आयात होने वाली सभी वाइन शैंपेन और अन्य अल्कोहॉलिक उत्पादों पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी है। दरअसल यूरोपीय कमीशन ने बुधवार को कहा था कि वह अगले महीने से 26 अरब यूरो की अमेरिकी वस्तुओं पर पारस्परिक शुल्क लगाएगा। इसके विरोध में डोनाल्ड ट्रंप अब 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं।

रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को धमकी दी कि अगर यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने अमेरिकी व्हिस्की पर कर लगाने की अपनी योजना रद नहीं की, तो वह यूरोप से आयात होने वाली सभी वाइन और अन्य अल्कोहल उत्पादों पर 200 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे।
अमेरिका की ओर से स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ के जवाब में वैश्विक व्यापार युद्ध को और तेज करते हुए यूरोपीय कमीशन ने बुधवार को कहा था कि वह अगले महीने से 26 अरब यूरो (28 अरब डॉलर) मूल्य की अमेरिकी वस्तुओं पर पारस्परिक शुल्क लगाएगा।
ट्रंप ने दी थी धमकी
हालांकि ईयू एक्जीक्यूटिव ने कहा है कि वे वार्ता के लिए तैयार हैं और उनका मानना है कि अत्याधिक टैरिफ किसी के भी हित में नहीं हैं। ट्रंप ने गुरुवार को ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'दुनिया में सबसे शत्रुतापूर्ण एवं अपमानजनक कर व शुल्क प्राधिकारियों में से एक यूरोपीय यूनियन को अमेरिका से फायदा उठाने के एकमात्र मकसद से गठित किया गया था और उसने व्हिस्की पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।'
ट्रंप ने कहा कि 'अगर टैरिफ को तत्काल नहीं हटाया गया तो अमेरिका भी फ्रांस व अन्य ईयू देशों से आयात होने वाली सभी वाइन, शैंपेन और अन्य अल्कोहॉलिक उत्पादों पर 200 प्रतिशत शुल्क लगा देगा। यह अमेरिका में वाइन एवं शैंपेन कारोबार के लिए काफी अच्छा होगा।'
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट
- ईयू स्टैटिस्टिक्स एजेंसी 'यूरोस्टैट' के अनुसार, पिछले वर्ष ईयू से अमेरिका को 4.9 अरब यूरो की वाइन का निर्यात किया गया था। ईयू से वाइन के कुल निर्यात का यह 29 प्रतिशत था। ईयू से अमेरिका को होने वाले निर्यात में लगभग आधा हिस्सा फ्रांस का और लगभग 40 प्रतिशत इटली का होता है।
- ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिकी शेयर बाजार के वायदा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई और यूरोपीय स्पिरिट निर्माताओं के शेयरों में भी गिरावट आई। टैरिफ पर ट्रंप की ओर से अत्याधिक ध्यान देने की वजह से निवेशकों, उपभोक्ताओं व कारोबारियों का विश्वास हिल गया है और मंदी की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।
13 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ
उन्होंने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बार-बार धमकी देकर अपने नजदीकी सहयोगी व बड़े व्यापारिक साझीदार के साथ संबंध भी खराब कर लिए हैं। यूरोपीय कमीशन ने कहा है कि वह अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ के निलंबन को एक अप्रैल को समाप्त कर देगा और उसके टैरिफ 13 अप्रैल से पूरी तरह लागू हो जाएंगे। हालांकि यूरोपीय कमीशन ने ट्रंप की ताजा पोस्ट पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
दूसरी तरफ, यूरोप के स्परिट एवं कॉस्मेटिक्स उद्योगों ने अमेरिका निर्मित वस्तुओं पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की यूरोपीय कमीशन की योजना पर प्रहार किया था और कहा था कि इससे इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ कहीं बड़ा व्यापार खतरे में पड़ जाएगा। ईयू ने जिन अन्य उत्पादों को निशाना बनाया है उनमें स्टील व एल्युमीनियम, कपड़ा, घरेलू उपकरण, प्लास्टिक, पोल्ट्री, बीफ, अंडे, डेयरी, चीनी व सब्जियों जैसे औद्योगिक व कृषि उत्पाद शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।