Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक, बैरियर से टकराया वाहन; चालक की मौत

    Updated: Sun, 05 May 2024 05:56 PM (IST)

    वाशिंगटन मेट्रोपालिटन पुलिस विभाग ने कहा कि वाहन 15वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू के चौराहे पर एक सुरक्षा अवरोधक से टकरा गया। मेट्रो पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा कि इस समय प्रमुख दुर्घटना जांच इकाई द्वारा घटना की जांच की जा रही है। सीक्रेट सर्विस की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है लेकिन व्हाइट हाउस को कोई खतरा नहीं बताया गया है।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस के सुरक्षा बैरियर से शनिवार रात एक वाहन की टक्कर हो गई। इसमें चालक की मौत हो गई।

    एपी, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के सुरक्षा बैरियर से शनिवार रात एक वाहन की टक्कर हो गई। इसमें चालक की मौत हो गई। राष्ट्रपति आवास को कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है। मामले की जांच एक सामान्य दुर्घटना के रूप में की जा रही है। चालक की पहचान नहीं हो पाई है। यह दुर्घटना रात 10:30 बजे के आसपास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन मेट्रोपालिटन पुलिस विभाग ने कहा कि वाहन 15वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू के चौराहे पर एक सुरक्षा अवरोधक से टकरा गया। मेट्रो पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा कि इस समय प्रमुख दुर्घटना जांच इकाई द्वारा घटना की जांच की जा रही है। सीक्रेट सर्विस की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है, लेकिन व्हाइट हाउस को कोई खतरा नहीं बताया गया है।

    एजेंसी ने कहा कि सीक्रेट सर्विस मामले की जांच जारी रखेगी, जबकि दुर्घटना वाले हिस्से की जांच मेट्रो पुलिस को सौंप देगी।