Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TikTok Ban in US: टिकटॉक बैन करने की तैयारी में अमेरिका, पाबंदी के लिए बिल पर व्हाइट हाउस ने दी सहमति

    TikTok Ban in US अमेरिका में चीनी स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की पूरी तैयारी में है।व्हाइट हाउस ने मंगलवार को उस विधेयक की सराहना की है जो अमेरिका में टिकटॉक की बैन करने की अनुमति देगा। भारत ने 2020 में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 08 Mar 2023 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    टिकटॉक बैन करने की तैयारी में अमेरिका (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, एजेंसी। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका की सीनेट ने एक बिल पास किया है। व्हाइट हाउस ने प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी सीनेट विधेयक की सराहना की जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर पूर्णत रोक लगाई जा सकती है।

    एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस ने मंगलवार को उस विधेयक का स्वागत किया जो अमेरिका को चीनी (China) स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति देगा। 

    भारत ने 2020 के मध्य में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस दौरान भारत सरकार ने 59 चीनी स्वामित्व वाले ऐप पर नकेल कसते हुए दावा किया कि वे भारत के बाहर सर्वर पर उपयोगकर्ताओं के डेटा को गुप्त रूप से प्रसारित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देशों ने टिकटॉक पर लगाया बैन

    कई ऐसे देश और क्षेत्र हैं, जिन्होंने टिकटॉक पर आंशिक या पूर्ण प्रतिबंध लागू किया है। आपको मालूम हो कि भारत ने गोपनीयता और सुरक्षा चिंताओं को लेकर 2020 में मैसेजिंग ऐप वीचैट सहित टिकटॉक और दर्जनों अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया।

    बता दें कि यह प्रतिबंध विवादित हिमालयी सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के तुरंत बाद आया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। भारत ने कंपनियों को गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं पर सवालों का जवाब देने का मौका दिया गया था, लेकिन प्रतिबंध को जनवरी 2021 में स्थायी कर दिया गया था।