Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: टेकऑफ के दौरान हुआ बड़ा हादसा, हवा में अचानक टूटकर गिरने लगा विमान का इंजन कवर; जांच शुरू

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:55 AM (IST)

    Flight Engine Failure यह हादसा साउथवेस्ट एयरलाइंस के बोइंग 737-800 में हुआ। अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बोइंग 737-800 का इंजन कवर गिरने और विंग फ्लैप से टकराने के मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएए ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेगा।

    Hero Image
    हवा में अचानक टूटकर गिरने लगा इंजन का कवर (प्रतिकात्मक फोटो)

    एएनआई, न्यूयॉर्क [यूएस]। अमेरिका के डेनवर में उस वक्त एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया जब वह डेनवर से ह्यूस्टन जा रही थी। इस हादसे के पीछे का कारण हवा में अचानक इंजन कवर का टूटना बताया जा रहा है। यह हादसा साउथवेस्ट एयरलाइंस के बोइंग 737-800 में हुआ। इंजन का कवर जैसे ही हवा में गिरा वह विमान के विंग फ्लैप से टकरा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ह्यूस्टन जा रहा यह विमान रविवार को डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लौट आया। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बोइंग 737-800 का इंजन कवर गिरने और विंग फ्लैप से टकराने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

    FAA करेगा इस मामले की जांच 

    एफएए ने बयान में कहा कि वह इस मामले की जांच करेगा। रिकॉर्ड किए गए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में, पायलटों में से एक ने कहा कि कई यात्रियों और फ्लाइट अटेंडेंट ने विंग पर कुछ जोर से टकराने की आवाज सुनी थी।

    यह भी पढ़ें- Pakistan News: 'इमरान खान अप्रैल में जेल से हो जाएंगे रिहा', पीटीआई नेता लतीफ खोसा ने जताई उम्मीद

    comedy show banner
    comedy show banner