दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में 33 हजार रुपये के अंडों की हुई चोरी, जांच में अजीबोगरीब बात आई सामने
अमेरिका में इन दिनों अंडों के दाम काफी ज्यादा बढ़े हुए हैं। लोग अंडों की कीमत से काफी ज्यादा परेशान हैं। इसी बीच अमेरिका के सिएटल में एक कैफे से भारी मात्रा में अंडों की चोरी हुई है। यह चोरी करीब 33 हजार रुपये की है। चोरों ने कैफे से करीब 68 हजार रुपये के भोजने चुरा लिए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। अमेरिका से चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसपर यकीन कर पाना आसान नहीं है। दरअसल, एक कैफे से 33 हजार रुपये के अंडों की चोरी हुई है।
लगभग 68 हजार रुपये के भोजन की हुई चोरी
अमेरिका के सिएटल के लूना पार्क कैफे में पिछले बुधवार को चोरी हुई थी। पुलिस ने जानकारी दी कि चोरों ने लगभग 780 डॉलर (67,749 रुपये) का भोजन चुरा लिया, जिसमें ब्लूबेरी, बेकन, ग्राउंड बीफ और अंडे से बने तरल उत्पाद शामिल है।
कैफे के मैनेजर डेविड पार्क ने कहा, "इस कैफे में ज्यादातर अंडे से बने व्यंजन परोसे जाते हैं। अमेरिका में वैसे भी अंडों की कीमत अभी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है और चोरी हो जाने के बाद से चीजें और भी ज्यादा कठीन हो गई है, जिससे व्यापार पर गंभीर प्रभाव पड़ा है"।
चोरों ने नहीं की शराब की चोरी
उन्होंने कहा, "चोरों ने शराब की चोरी नहीं की, जो अंडों से भी अधिक महंगी है, बल्कि कीमतों में उछाल के कारण विशेष रूप से अंडे, मांस और अंडे से संबंधित उत्पादों की ही चोरी की गई है"।
डेविड पार्क ने कहा, "जब उन्हें चोरी की खबर मिली तो वह तुरंत कैफे पहुंचे और संदिग्धों को खाना लेते देखा। जब उन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो वो मौके से भाग गए। सिएटल पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है और अभी तक संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी है"।
यह चोरी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका अंडों की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहा है। पिछले हफ्ते, दक्षिण-मध्य पेंसिल्वेनिया के फ्रैंकलिन काउंटी में एक जैविक फार्म से 34,84,329 रुपये मूल्य के लगभग 1 लाख अंडे चोरी हो गए थे।
क्यों बढ़ रही है अंडो की कीमत?
एमोरी यूनिवर्सिटी की एसोसिएट मार्केटिंग प्रोफेसर सलोनी वस्तान ने कहा, "एवियन फ्लू के कारण अंडे की कीमतें बढ़ रही हैं। इस फ्लू की वजह से 2022 से लगभग 136 मिलियन पक्षियों की मौत हुई है।
फ्लू की वजह से लोग ज्यादा अधिक अंडे खरीद रहे हैं क्योंकि लोग ऊंची कीमतों और किराने की दुकान की आपूर्ति कम होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
'पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ', ट्रंप ने बाइडन के फैसले को किया खत्म; कारण भी बताया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।