Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का एक और चौंकाने वाला फैसला, अब अमेरिका में नहीं बनेंगे नए सिक्के; ट्रेजरी को दिया निर्देश

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:20 AM (IST)

    राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रेजरी को लेकर एक बड़ा निर्देश दिया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल साइट पर इस बाबत एक पोस्ट भी किया। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बहुत लंबे समय से संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेनी (सिक्का) की ढलाई की है। इसकी कीमत 2 सेंट से अधिक है। यह बहुत ज्यादा है। इसलिए मैंने नए सिक्के के ढिलाई पर रोक लगा दी है।

    Hero Image
    ट्रंप ने लिया एक और बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। ट्रंप ने नए सिक्के की ढलाई रोकने के लिए ट्रेजरी को निर्देश दिया है। ट्रंप ने इसके पीछे अधिक लागत का हवाला दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सेंट के सिक्के के उत्पादन की लागत का हवाला देते हुए ट्रेजरी विभाग को नए पैसे का खनन बंद करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा,'बहुत लंबे समय से संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेनीज का खनन किया है जिसकी कीमत सचमुच हमें 2 सेंट से अधिक है। यह बहुत बेकार है!' ट्रंप ने रविवार रात अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर एक पोस्ट में लिखा। 'मैंने अमेरिकी ट्रेजरी के अपने सचिव को नए पैसे का उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया है।'

    क्या है ट्रंप का नया प्लान?

    ट्रंप के नए प्रशासन का ध्यान लागत में कटौती करने, संपूर्ण एजेंसियों और बड़ी संख्या में संघीय कार्यबल को बर्खास्त करने पर केंद्रित है।

    उन्होंने लिखा, 'आइए हमारे महान राष्ट्रों के बर्बादी के बजट से बाहर निकालें, भले ही यह एक समय में एक पैसा ही क्यों न हो।' न्यू ऑरलियन्स में सुपर बाउल के पहले भाग में पार्ट लेने के बाद ट्रंप ने ये संदेश भेजा।

    ट्रेजरी को लेकर एलन मस्क को झटका

    बता दें कि अरबपति कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) की ट्रेजरी विभाग के दस्तावेजों तक पहुंच को रोक दिया गया है। इसको लेकर अमेरिका के एक जज ने शनिवार को आदेश जारी किया। इन दस्तावेजों में सोशल सिक्योरिटी नंबर और बैंक खाता नंबर जैसे निजी डाटा शामिल हैं।

    क्या है ट्रेजरी विभाग की भुगतान प्रणाली?

    ट्रेजरी विभाग की यह भुगतान प्रणाली टैक्स रिफंड, सोशल सिक्योरिटी लाभ, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले लाभों और अन्य कई वित्तीय योजनाओं से जुडी है, जिसमें हर साल लाखों करोड़ों डॉलर का लेन-देन शामिल होता है। इस प्रणाली में नागरिकों का निजी और वित्तीय संग्रहित किया जाता है, जिस तक असुरक्षित तरीके से पहुंच की संभावना से अमेरिकी नागरिकों की चिंता बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump: अब स्टील-एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका; क्या भारत पर भी होगा असर?