भारत यात्रा को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को किया सचेत, इन राज्यों में न जाने की दी सलाह
USA अमेरिका ने भारत की यात्रा पर आए अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कई राज्यों में न जाने की सलाह दी है। इनमें मणिपुर जम्मू-कश्मीर भारत-पाकिस्तान सीमा समेत कई अन्य हिस्सों की यात्रा से बचने की सलाह दी है। इन राज्यों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए अमेरिका ने ये एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में उसने भारत को लेवल-2 पर रखा है।

पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों से मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के लिए संशोधित यात्रा सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि अपराध और आतंकवाद के कारण भारत में सावधानी बढ़ा दी गई है।
कुछ क्षेत्रों में जोखिम बढ़ गया है। कुल मिलाकर भारत को लेवल-2 पर रखा गया है, लेकिन देश के कई हिस्सों को लेवल-4 पर रखा गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर, भारत-पाक सीमा, मणिपुर और मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा से बचने की सलाह
इसमें कहा गया है कि आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और लेह को छोड़कर) की यात्रा न करें। सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के भीतर के क्षेत्र की यात्रा न करें। इसके अलावा, अमेरिकियों को हिंसा के कारण पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।