Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर, ट्रंप ने खुद किया एलान; भारत को लेकर क्या कहा?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ भी जल्द ही समझौता होगा। वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने बताया कि चीन के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में समझौते पर हस्ताक्षर हुए। ट्रंप ने कहा कि इस समझौते से अमेरिकी उद्योगों के लिए जरूरी मैग्नेट प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:22 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर। (फाइल फोटो)

    एपी, बैंकॉक। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और चीन ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत के साथ भी समझौता हो जाएगा।

    वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने ब्लूमबर्ग टीवी को बताया कि चीन के इस सप्ताह की शुरुआत में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। लेकिन न तो लुटनिक और न ही ट्रंप ने समझौते के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के साथ अमेरिका ने किया व्यापार समझौता

    ट्रंप ने गुरुवार देर रात कहा कि हमने अभी-अभी चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। लुटनिक ने कहा कि समझौते पर दो दिन पहले हस्ताक्षर किए गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि नवीनतम समझौता ट्रंप द्वारा दो सप्ताह पहले घोषित किए गए समझौते से अलग है या नहीं।

    अमेरिका को मिलेगा जरूरी मैग्नेट और रेयर अर्थ मिनरल्स

    उसके बारे में ट्रंप ने कहा था कि इससे अमेरिकी उद्योगों के लिए बेहद जरूरी मैग्नेट और रेयर अर्थ मिनरल्स प्राप्त करना आसान हो जाएगा।