Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में बढ़ते कोरोना को लेकर सतर्क हुआ अमेरिका, चीनी यात्रियों को यात्रा से पहले दिखानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 01:23 PM (IST)

    चीन में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए सभी देश सतर्क हैं। चीन में कोरोना मामलों को देखते हुए अमेरिका ने कहा है कि अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग से दो दिन पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा।

    Hero Image
    चीन में बढ़ते कोरोना को लेकर सतर्क हुआ अमेरिका

    वॉशिंगटन। चीन में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे देखते हुए अन्य देश भी अलर्ट मोड पर हैं। वहीं, अब अमेरिका ने भी चाइना से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अमेरिका ने चाइना से आने वाले यात्रियों के लिए सख्ती के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अमेरिका ने बुधवार, 28 दिसंबर को चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई कोरोना परीक्षण नीति की घोषणा की है। इस नीति के अनुसार अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग से दो दिन पहले कोविड जांच (Covid Test) कराने और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है।

    अमेरिका से आने वाले यात्रियों पर लागू होंगे नियम

    बता दें कि ये यात्रा नियम अमेरिका आने वाले या सोल, टोरंटो या वैंकाउर के रास्ते अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों पर लागू होंगे। जो लोग अमेरिका यात्रा के 10 दिन पहले पॉजिटिव हुए हैं उन्हें कोविड से पूरी तरह से ठीक होने के सबूत भी देने होंगे।

    इसके साथ ही अमेरिका में जीनोमिक सर्विलेंस प्रोग्राम के दायरे में आने वाले एयरपोर्ट में सिएटल व लॉस एंजिल्स भी शामिल हो जाएंगे। ऐसे एयरपोर्ट की कुल संख्या 7 हो जाएगी। जहां से 30 देशों के लिए हर सप्ताह 500 उड़ानें संचालित होती हैं। अधिकारियों के अनुसार चीन व उसके आस-पास के क्षेत्रों से हर सप्ताह अमेरिका के लिए 290 उड़ानें संचालित होती हैं। 

    दो दिन पहले करानी होगी कोरोना की जांच

    एएफपी ने अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि चीन, हांगकांग और मकाऊ से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका आने से दो दिन पहले कोरोना जांच करानी होगी। यह नियम दो साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा। सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले निगेटिव रिपोर्ट को लेकर संबंधित एयरलाइन को अपने दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। नए नियम 5 जनवरी से हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Coronavirus Death: चीन में बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, शंघाई में रोजाना 400 से 500 के बीच पहुंची शवों की संख्या

    यह भी पढ़ें- China में फैले कोरोना संक्रमण के बीच जानकारी की कमी ने बढ़ाई विश्व की चिंता, जानें कैसे हैं हालात