Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 साल पहले आए अमेरिका, अब वापस जाना होगा अपने देश... कैलिफोर्निया से डिपोर्ट हुआ कपल; सदमे में परिवार

    साल 1989 में कोलंबिया से अमेरिका आए दंपती को वापस उनके देश भेज दिया गया है। अमेरिकी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने 35 साल से रह रहे इस दंपती पर एक्शन लिया है जिसके बाद परिवार काफी ज्यादा सदमे में है। दंपती की बेटियों ने कहा कि उन्हें डिपोर्ट करना हमारे लिए मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर देने वाला था।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Wed, 26 Mar 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से डिपोर्ट किए गए दंपती की बेटियों ने साझा किया दुख (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के एक परिवार के लिए जीवन एक भयानक मोड़ पर आ गया, जब पिछले महीने दो अवैध प्रवासी, जो 35 वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे, उनको आंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलेडिस गोंजालेज़ (55) और नेल्सन गोंजालेज़ (59), जो तीन बेटियों के माता-पिता हैं, उनको फरवरी में अमेरिकी आप्रवासन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा गिरफ्तार किया गया और 18 मार्च को उन्हें अपने देश वापस भेज दिया गया। उनके परिवार के लिए यह एक गंभीर और चौंकाने वाला झटका था।

    गोंजालेज़ दंपती को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अपने नियमित ICE चेक-इन के लिए गए थे। 21 फरवरी को उन्हें हिरासत में लिया गया और लगभग तीन सप्ताह तक रखा गया, जिसके बाद उन्हें उनके गृह देश भेज दिया गया। दंपती ने कैलिफोर्निया में अपनी ज़िंदगी बनाई थी, और इस अचानक बदलाव ने न केवल उनकी ज़िंदगी को पलट दिया, बल्कि उनके परिवार को भी गहरा मानसिक और आर्थिक आघात पहुंचाया।

    कानूनी स्थिति और बच्चों का संघर्ष

    गोंजालेज़ दंपती की तीनों बेटियां, जो सभी अमेरिकी नागरिक हैं, उन्होंने एक गोफंडमी पेज के माध्यम से इस आघात को साझा किया। उनका कहना था कि उनके माता-पिता ने कभी भी कोई अपराध नहीं किया, और वे हमेशा अपने चेक-इन्स पर सही समय पर गए थे। उन्होंने 1989 में अमेरिका में प्रवेश किया था और 2000 में एक स्वैच्छिक वापसी आदेश प्राप्त किया था। लेकिन 2000 से लेकर अब तक, उन्होंने कभी भी अपने देश लौटने का विचार नहीं किया था।

    उनकी बेटी, स्टेफनी गोंजालेज़, ने CNN को बताया कि उनका परिवार पूरी तरह से चौंका हुआ है। "इसने हमारे परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है।" उनका कहना था कि उनके माता-पिता ने हमेशा अपने समुदाय को दिया और किसी भी गलत कदम से बचते हुए एक अच्छा जीवन जिया।

    अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

    गोंजालेज़ दंपती की स्थिति ने एक और गंभीर सवाल खड़ा किया है - अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासियों के लिए क्या भविष्य है? उनके वकील, मोनिका क्रूम्स, जो 2018 से इस दंपति का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, उनका कहना था कि हालांकि इस दंपती ने अपनी स्थिति को वैध करने के लिए कड़ी मेहनत की, फिर भी अंततः उन्हें अपने देश भेजने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि एक दिन उन्हें जाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं सोचा था कि इसे इस तरीके से करना पड़ेगा।"

    इसी बीच, ICE के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस दंपती का कोई अपराधी इतिहास नहीं है, और उनके मामले में सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके थे।

    'कुछ भी कर लो चीन नहीं जाऊंगा', पायलट ने विमान में बैठे यात्रियों के सामने जोड़े हाथ; फ्लाइट ने लिया यू-टर्न