Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: एआइ से संचालित युद्धक विमान ने भरी उड़ान, अब AI तकनीक से दुश्मनों का खात्मा करेगा अमेरिका

    Updated: Sat, 04 May 2024 06:00 AM (IST)

    एडव‌र्ड्स एयर फोर्स बेस से शुक्रवार दोपहर एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी लेकिन यह इसकी अन्य उड़ानों से भिन्न थी क्योंकि इसे किसी मानव पायलट द्वारा नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) द्वारा नियंत्रित किया गया था। अमेरिकी एयर फोर्स 2028 तक एआइ से शक्ति संपन्न 1000 से अधिक मानवरहित युद्धक विमान संचालित करने की योजना बना रही है।

    Hero Image
    एआइ से संचालित युद्धक विमान ने भरी उड़ान

    एपी, कैलिफोर्निया। एडव‌र्ड्स एयर फोर्स बेस से शुक्रवार दोपहर एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी, लेकिन यह इसकी अन्य उड़ानों से भिन्न थी क्योंकि इसे किसी मानव पायलट द्वारा नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) द्वारा नियंत्रित किया गया था। इसके आगे की सीट पर एयर फोर्स सेकेट्री फ्रैंक केंडल सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली सदी के आखिरी दशक की शुरुआत में स्टील्थ की शुरुआत के बाद से एआइ सैन्य विमानन में सबसे बड़ी प्रगति में से एक है। भले ही तकनीक पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है, लेकिन अमेरिकी एयर फोर्स 2028 तक एआइ से शक्ति संपन्न 1,000 से अधिक मानवरहित युद्धक विमान संचालित करने की योजना बना रही है।

    लैंड करने के बाद केंडल ने कहा कि इस तकनीक को शामिल नहीं करना सुरक्षा के लिए खतरा होगा। हमें इसे शामिल करना ही होगा। एआइ से नियंत्रित विस्टा नामक एफ-16 ने केंडल को 550 मील प्रति घंटे से अधिक की गति से उड़ाया। इस दौरान एक दूसरा विमान मानव पायलट के साथ उड़ान भर रहा था और एक समय तो दोनों विमान लगभग आमने-सामने आ गए थे।

    उड़ान के दौरान दोनों विमान एक दूसरे को कमजोर परिस्थिति में धकेलने की कोशिश कर रहे थे। एक घंटे की उड़ान के बाद केंडल मुस्कुराते हुए काकपिट से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी उड़ान के दौरान इतना कुछ देख लिया है कि वह हथियार छोड़ने या नहीं छोड़ने का निर्णय लेने की क्षमता वाले अभी भी विकसित हो रही इस एआइ पर भरोसा करेंगे।