Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'समझौते से टिक टॉक के बोर्ड में सुनिश्चित होगा अमेरिकी नियंत्रण', व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:34 AM (IST)

    व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि टिकटॉक को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच समझौते से इस शॉर्ट वीडियो एप के अमेरिकी परिचालन की देखरेख करने वाले सात सदस्यीय बोर्ड में छह सीटें अमेरिकियों के पास होंगी। चीन की आइटी कंपनी बाइटडांस सातवें बोर्ड सदस्य का नाम बताएगी। समझौते से सुनिश्चित होगा कि अमेरिकी कंपनियां एप के वीडियो फीड को संचालित करने वाले एल्गोरिदम को नियंत्रित करेंगी।

    Hero Image
    'समझौते से टिक टॉक के बोर्ड में सुनिश्चित होगा अमेरिकी नियंत्रण'- व्हाइट हाउस (फाइल फोटो)

     रॉयटर, वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि टिकटॉक को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच समझौते से इस शॉर्ट वीडियो एप के अमेरिकी परिचालन की देखरेख करने वाले सात सदस्यीय बोर्ड में छह सीटें अमेरिकियों के पास होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की आइटी कंपनी बाइटडांस सातवें बोर्ड सदस्य का नाम बताएगी। समझौते से सुनिश्चित होगा कि अमेरिकी कंपनियां एप के वीडियो फीड को संचालित करने वाले एल्गोरिदम को नियंत्रित करेंगी।

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि समझौते के तहत यह भी आवश्यक होगा कि अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का सारा डाटा अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल द्वारा संचालित अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में स्टोर किया जाएगा।

    गौरतलब है कि कांग्रेस ने जनवरी में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पारित किया, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को अमेरिका में बंद होने से बचाने के लिए समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं।

    एपी के अनुसार लेविट ने कहा, हमें शत प्रतिशत विश्वास है कि सौदा हो गया है। अब बस उस सौदे पर हस्ताक्षर होने बाकी हैं। एक दिन पहले ही ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फोन पर बातचीत में टिकटॉक सौदे पर चर्चा की थी।