Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FBI डायरेक्टर के बाद काश पटेल को मिली एक और अहम जिम्मेदारी, इस विभाग के बनेंगे कार्यवाहक प्रमुख

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:26 PM (IST)

    नए एफबीआई निदेशक काश पटेल को शराब तंबाकू आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो का कार्यवाहक प्रमुख नामित किए जाने की उम्मीद है। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा पटेल को अगले सप्ताह शपथ दिलाई जा सकती है। एक असामान्य व्यवस्था में पटेल को न्याय विभाग की दो सबसे बड़ी एजेंसियों का प्रभारी बनाया गया है।

    Hero Image
    काश पटेल को मिली एक और अहम जिम्मेदारी

    वाशिंगटन, एपी : नए एफबीआई निदेशक काश पटेल को शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो का कार्यवाहक प्रमुख नामित किए जाने की उम्मीद है। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा, पटेल को अगले सप्ताह शपथ दिलाई जा सकती है। एक असामान्य व्यवस्था में पटेल को न्याय विभाग की दो सबसे बड़ी एजेंसियों का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने शनिवार शाम टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएफ 5,500 कर्मचारियों वाली एक अलग एजेंसी है और आग्नेयास्त्रों, विस्फोटकों और आगजनी को लेकर देश के कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। यह संघीय आग्नेयास्त्र डीलरों को लाइसेंस देने, अपराधों में इस्तेमाल की गई बंदूकों का पता लगाने और शूटिंग जांच में खुफिया जानकारी का विश्लेषण करने का प्रभारी है।

    एटीएफ के वकील को किया था बर्खास्त

    यह खबर अटार्नी जनरल पाम बांडी द्वारा एटीएफ के शीर्ष वकील को बर्खास्त करने के कुछ दिनों बाद आई है। बांडी ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने मुख्य वकील पामेला हिक्स को निकाल दिया क्योंकि एजेंसी बंदूक मालिकों को निशाना बना रही थी।

    हिक्स, जिन्होंने न्याय विभाग के वकील के रूप में 20 साल से अधिक समय बिताया, ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एटीएफ मुख्य वकील बनना उनके करियर का सर्वोच्च सम्मान था।