Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abdul Rehman Makki: चीन ने पीछे खींचा पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ! UNSC में मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 08:21 AM (IST)

    Abdul Rehman Makki लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है। पिछले साल भारत मक्की को वैश्विक आतंकी को घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाया था। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Abdul Rehman Makki: UNSC में मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। चीन ने अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल (Da'esh) और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल भारत लाया था प्रस्ताव

    बीते साल जून में भारत मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर भारत ने चीन को लताड़ भी लगाई थी। अमेरिका और भारत मक्की को पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।

    मक्की पर लगेंगे कई तरह के प्रतिबंध

    यूएन ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि यूएन की समितियों ने 16 जनवरी 2023 को अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया। इसके बाद दुनियाभर में मक्की की संपत्ति को फ्रीज किया जा सकेगा। इसके अलावा मक्की की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगेगा।

    कौन है Abdul Rehman Makki?

    जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ मक्की 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। बताया जाता है कि लश्कर-ए-तैयबा को फंडिंग में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मक्की मुंबई बम धमाकों में भी शामिल रह चुका है। उस पर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह करने और उन्‍हें आतंकी संगठन में भर्ती करने के आरोप हैं। मक्‍की आतंकी संगठन में विभ‍िन्‍न साजिशों को भी अंजाम देता है।

    ये भी पढ़ें:

    Budget 2023: आम चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को टैक्स राहत की उम्मीद

    Fact Check: पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त किए जाने की पुरानी घटना के वीडियो को हाल का बताकर किया जा रहा शेयर

    comedy show banner
    comedy show banner